नई दिल्ली : भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है. उन्होंने उपलबध न होने की वजह पीठ का दर्द बताया है. उसके एक दिन बाद ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख नितिन पटेल ने चयनकर्ताओं को ईमेल में जानकारी दी है कि श्रेयस को कोई चोट नहीं है बल्कि वह पूरी तरह से फिट हैं.
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेले जाएंगे. ऐसे में एमसीए ने उनको उपलब्ध होने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने पीठ के दर्द का हवाला देकर चयन के लिए उपलब्ध न होने की जानकारी दी. उसके बाद ही एनसीए ने चयनकर्ताओं को चोट न होने और फिट होने की जानकारी दी है.
श्रेयस अय्यर भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा थे उन्होंने दोनों मुकाबलों की चारों पारियों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. इसलिए उनको बाकी तीन मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. उसके बाद श्रेयस अय्यर की कोई जानकारी अब तक नहीं है. खबर यह भी थी कि बीसीसीआई ने से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को अगर वह इंजर्ड नहीं है तो रणजी मुकाबले खेलने की बात कही थी.
पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के अनुबंधित खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने की बात कही थी. दक्षिण अफ्रीका के दौर से ईशान किशन भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर वापस लौट आए थे. ऐसी खबरें थी कि उनको रणजी मुकाबला खेलने के लिए कहा गया था हालांकि, वह झारखंड का आखिरी रणजी मुकाबला नहीं खेले.