नई दिल्ली : मुंबई बनाम विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन मुंबई की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 95 रन बनाए. उन्होंने मुशीर खान के साथ शानदार साझेदारी निभाई. अय्यर की प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 महीने बाद फिफ्टी आई है. हालांकि, वह शतक से चूक गए.
पहली पारी में बाउंसर गेंद पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस पारी सचिन तेंदुलकर ने भी सराहना की जो रणजी ट्रॉफी का मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे. अय्यर की यह पारी महत्वपूर्ण समय में आई है. जब हाल ही में वह बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर हो गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अय्यर का बल्ला नहीं चला था.
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था ऐसी खबरे थे कि अय्यर को रणजी के क्वार्टर फाइनल में खेलने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं को कमर दर्द की वजह से खेलने में असमर्थता जताई थी. उसके अगले दिन ही एनसीए ने उनके फिट होने की जानकारी दी थी.
फिलहाल रणजी मुकाबले के फाइनल में मुंबई की टीम मजबूत स्थिति में है. मुंबई ने तीसरे दिन दूसरी पारी में ड्रिंक्स तक 3 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. मुंबई को 440 रन की बढ़त मिल चुकी है.