नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया है. उन्होंने 1 सितंबर से अपना पदभार ग्रहण किया है. उनके चैयरमैन बनने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है. राहुल गांधी ने जय शाह का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान एक रैली में कहा कि, सारे चीजें और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 6-7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर कुछ सेकंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी उनके चैयरमैन बनने पर हमलावर नजर आए. बता दें, हाल ही में अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई सचिव से पदोन्नत कर आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया था. वह 2019 से अब तक बीसीसीआई के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.
सारे बिजनेस देश के 3-4 लोगों को ही मिलते हैं।
— Congress (@INCIndia) September 4, 2024
अमित शाह के बेटे ने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया, वो क्रिकेट का इंचार्ज बन गया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/wUylZ7QSul
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने भी अमित शाह पर चुटकी लेते हुए हमला किया था. उन्होंने कहा था कि, बधाई हो, 'केंद्रीय गृह मंत्री जी, आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है - एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं'.
जय शाह को चैयरमैन बनने के लिए 16 क्रिकेट बोर्ड में से 15 ने समर्थन दिया है. पाकिस्तान ने न तो उनका विरोध किया और न ही समर्थन किया. ऐसे में वह निर्विरोध आईसीसी के चैयरमैन चुने गए. उनके चैयरमैन बनने पर देश दुनिया के तमाम दिग्गज लोगों ने उनको बधाई दी.