ETV Bharat / sports

Watch: जय शाह के ICC चैयरमैन बनने पर बरसे राहुल गांधी, बोले- 'क्रिकेट की जानकारी नहीं..' - Rahul gandhi On Jay shah - RAHUL GANDHI ON JAY SHAH

ICC Chairman Jay Shah : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के महासचिव जय शाह आईसीसी के चैयरमैन बन चुके हैं. उनके चैयरमैन बनने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर....

Rahul Gandhi attacked Amit Shah
राहुल गांधी और जय शाह (IANS AND ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 4, 2024, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया है. उन्होंने 1 सितंबर से अपना पदभार ग्रहण किया है. उनके चैयरमैन बनने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है. राहुल गांधी ने जय शाह का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान एक रैली में कहा कि, सारे चीजें और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 6-7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर कुछ सेकंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी उनके चैयरमैन बनने पर हमलावर नजर आए. बता दें, हाल ही में अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई सचिव से पदोन्नत कर आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया था. वह 2019 से अब तक बीसीसीआई के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने भी अमित शाह पर चुटकी लेते हुए हमला किया था. उन्होंने कहा था कि, बधाई हो, 'केंद्रीय गृह मंत्री जी, आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है - एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं'.

जय शाह को चैयरमैन बनने के लिए 16 क्रिकेट बोर्ड में से 15 ने समर्थन दिया है. पाकिस्तान ने न तो उनका विरोध किया और न ही समर्थन किया. ऐसे में वह निर्विरोध आईसीसी के चैयरमैन चुने गए. उनके चैयरमैन बनने पर देश दुनिया के तमाम दिग्गज लोगों ने उनको बधाई दी.

यह भी पढ़ें : 'आपका बेटा राजनेता तो नहीं बना लेकिन...' ममता ने जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने पर अमित शाह पर कसा तंज

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया है. उन्होंने 1 सितंबर से अपना पदभार ग्रहण किया है. उनके चैयरमैन बनने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है. राहुल गांधी ने जय शाह का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान एक रैली में कहा कि, सारे चीजें और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 6-7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी.

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर कुछ सेकंड का वीडियो जारी किया है. जिसमें राहुल गांधी उनके चैयरमैन बनने पर हमलावर नजर आए. बता दें, हाल ही में अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई सचिव से पदोन्नत कर आईसीसी का चैयरमैन बनाया गया था. वह 2019 से अब तक बीसीसीआई के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने भी अमित शाह पर चुटकी लेते हुए हमला किया था. उन्होंने कहा था कि, बधाई हो, 'केंद्रीय गृह मंत्री जी, आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, बल्कि आईसीसी का चेयरमैन बन गया है - एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है और मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं'.

जय शाह को चैयरमैन बनने के लिए 16 क्रिकेट बोर्ड में से 15 ने समर्थन दिया है. पाकिस्तान ने न तो उनका विरोध किया और न ही समर्थन किया. ऐसे में वह निर्विरोध आईसीसी के चैयरमैन चुने गए. उनके चैयरमैन बनने पर देश दुनिया के तमाम दिग्गज लोगों ने उनको बधाई दी.

यह भी पढ़ें : 'आपका बेटा राजनेता तो नहीं बना लेकिन...' ममता ने जय शाह के ICC अध्यक्ष बनने पर अमित शाह पर कसा तंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.