नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोट की माने तो राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना हेड कोच बनाने वाली हैं. इसके साथ ही राहुल के सहयोगी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को टीम का सहायक कोच बनाया जा सकता है, जो कोहली और रोहित जैसे स्टार बल्लेबाजों को भी बैटिंग की बारिकियां सिखा चुके हैं.
Rahul Dravid is set to return to Rajasthan Royals ahead of the 2025 IPL season
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2024
Full story: https://t.co/cwqMp9GAsw pic.twitter.com/135nLBmVgP
राहुल, विक्रम बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कोच
राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच और विक्रम सहायक कोच के रूप में नजर आएंगे. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम के क्रिकेट डायरेक्टर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा रहने वाले हैं. अब इन तीनों की जोड़ी आईपीएल 2025 में क्या कमाल दिखाती है ये तो देखने वाली बात होगी. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था.
टीम इंडिया के लिए राहुल का सफर रहा शानदार
इसके साथ ही राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा था, वहीं टीम इंडिया राहुल की कोचिंग में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अपने घर में खेली थी, जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी, जबकि टूर्नामेंट में उनकी कोचिंग में भारत ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की थी.
RAJASTHAN ROYALS UPDATES...!!!! [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2024
- Rahul Dravid as Head Coach.
- Kumar Sangakkara as Director of cricket.
- Vikram Rathour as Assistant Coach. pic.twitter.com/4ryChbUA5m
संजू और राहुल की जोड़ी से होगी खिताब जीतने की उम्मीद
अब राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच का कार्यभार संभालते हुए नजर आएंगे. राजस्थान की टीम की कप्तान आईपीएल में संजू सैमसन करते हुए नजर आते हैं. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने पिछले कुछ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 4 टीमों में जगह बनाई है लेकिन वो खिताब जीतने से चूक गए. अब राहुल और संजू की जोड़ी खिताब पर अपना कब्जा करना चाहेगी.