ETV Bharat / sports

T20 World Cup 2024: द्रविड़ का ग्रीन सिग्नल, टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के कोच पद को कहेंगे बाय-बाय - Rahul Dravid

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 12:15 PM IST

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि 2024 का टी20 विश्व कप भारत के मुख्य कोच के रूप में उनका आखिरी काम होगा. यह काफी हद तक एक्सपेक्टेड था, लेकिन यह पहला ऑफिशियल कंफर्मेंशन था कि जुलाई में भारत को एक नया कोच मिलेगा.

Rahul Dravid
राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो) (IANS)

नई दिल्ली: भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप इस पद पर उनका आखिरी कार्यकाल होगा. उन्होंने यह भी साफ कहा है कि वे इस पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से पहले मीडिया बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कोचिंग टेन्योर के हर पहलू का भरपूर आनंद लिया.

राहुल द्रविड़ का बयान
आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह विश्व कप उनके लिए खास होने वाला है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है.'

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैंने बतौर कोच भारत के लिए जितने भी मैच में काम किए है, वे मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. मेरे लिए, यह कोई अलग बात नहीं है, क्योंकि यह मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे यह काम करना बहुत पसंद है. मुझे भारत के लिए कोच के रूप में काम करना बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि यह वाकई एक खास काम है. मुझे इस टीम के साथ काम करने में मजा आया. यह काम करने वाले लड़कों का एक शानदार ग्रुप है.'

उन्होंने ने कहा, 'मैं अपने जीवन के इस चरण में खुद को पाता हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से री-अप्लाई कर पाऊंगा. इतना कहने के बाद, ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह अलग नहीं है. मुझे इसमें कुछ खास अलग या महत्वपूर्ण नहीं लगता. जब से मैंने यह काम संभाला है, मुझे हमेशा लगा है कि हर मैच खास है और हर खेल मायने रखता है, और यह नहीं बदलेगा.' बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून के अंत तक है.

राहुल द्रविड़ का परफॉर्मेंस
राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी खिताब जीतने में विफल रही. हालांकि, टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं, वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम रनरअप रही थी.

यह भी पढ़ें:

ENG vs SCO: बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाजों का होगा जलवा? एक क्लिक में जानें इंग्लैंड-स्कॉटलैंड प्रीव्यू, ड्रीम11, पिच रिपोर्ट, हेट टू हेड - england vs Scotland

नई दिल्ली: भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप इस पद पर उनका आखिरी कार्यकाल होगा. उन्होंने यह भी साफ कहा है कि वे इस पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से पहले मीडिया बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कोचिंग टेन्योर के हर पहलू का भरपूर आनंद लिया.

राहुल द्रविड़ का बयान
आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह विश्व कप उनके लिए खास होने वाला है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है.'

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैंने बतौर कोच भारत के लिए जितने भी मैच में काम किए है, वे मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. मेरे लिए, यह कोई अलग बात नहीं है, क्योंकि यह मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे यह काम करना बहुत पसंद है. मुझे भारत के लिए कोच के रूप में काम करना बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि यह वाकई एक खास काम है. मुझे इस टीम के साथ काम करने में मजा आया. यह काम करने वाले लड़कों का एक शानदार ग्रुप है.'

उन्होंने ने कहा, 'मैं अपने जीवन के इस चरण में खुद को पाता हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से री-अप्लाई कर पाऊंगा. इतना कहने के बाद, ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह अलग नहीं है. मुझे इसमें कुछ खास अलग या महत्वपूर्ण नहीं लगता. जब से मैंने यह काम संभाला है, मुझे हमेशा लगा है कि हर मैच खास है और हर खेल मायने रखता है, और यह नहीं बदलेगा.' बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून के अंत तक है.

राहुल द्रविड़ का परफॉर्मेंस
राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी खिताब जीतने में विफल रही. हालांकि, टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं, वनडे विश्व कप 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम रनरअप रही थी.

यह भी पढ़ें:

ENG vs SCO: बल्लेबाजों का चलेगा बल्ला या गेंदबाजों का होगा जलवा? एक क्लिक में जानें इंग्लैंड-स्कॉटलैंड प्रीव्यू, ड्रीम11, पिच रिपोर्ट, हेट टू हेड - england vs Scotland

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.