नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूटयूब चैनल पर एक बहस के दौरान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के बीच जसप्रीत बुमराह द्वारा खुद को सबसे फिट क्रिकेटर बताने के बाद एक बहस छिड़ी हुई है फैंस का कहना है कि बुमराह ने कोहली को चुनने के बजाए खुद को चपना.
अब विराट कोहली को नजरअंदाज कर 'टीम में सबसे फिट क्रिकेटर' चुनने पर तीखी बहस छिड़ गई. हाल ही में एक बातचीत में, बुमराह ने सवाल के जवाब के तौर पर कोहली के बजाय खुद को चुना और कहा कि वह तेज गेंदबाजों को बढ़ावा देने के लिए अपना नाम आगे रखना चाहते हैं. अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस बहस में आ गए और उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की.
अश्विन ने अपने नए लॉन्च किए गए YouTube चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, आप इसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाना चाहते हैं? जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं जो इस गर्मी में 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. वह कोहिनूर हीरे की तरह भारतीय क्रिकेट का मुकुट रत्न हैं. उन्हें जो कहना है कहने दें. बस इसे स्वीकार करें.
Ravi Ashwin talking about on Jasprit Bumrah's fittest Cricketer statements. (Ashwin YT).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 23, 2024
pic.twitter.com/U3z3FoisBf
उन्होंने कहा, कि सवाल पूछकर लोग अपना मनपसंद जवाब चाहते हैं, आपने सवाल पूछा उन्होंने खुद को फिट क्रिकेटर बता दिया. अश्विन ने आगे कहा, लोग तुरंत कहेंगे कि बुमराह चोटिल होने पर सबसे फिट क्रिकेटर कैसे हो सकते हैं. टिपर लॉरी और मर्सिडीज बेंज में बहुत अंतर है. मर्सिडीज बेंज को सावधानी से संभालना पड़ता है क्योंकि इसके पुर्जे बहुत महंगे होते हैं. टिपर लॉरी को बिना आराम के लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
उन्होंने कहा, 'एक तेज गेंदबाज टिपर लॉरी की तरह होता है. यह कभी-कभी टूट जाता है. हालांकि, इतने तनाव के बाद भी बुमराह ने वापसी की और 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. अश्विन ने कहा, 'कुछ श्रेय तो उन्हें भी देना चाहिए.
बता दें, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया. दूसरी पारी में अश्विन ने 6 विकेट लेकर बांग्लादेश का खेल खत्म कर दिया. इतना ही नहीं अश्विन ने पहली पारी में शतक भी लगाया था.