ETV Bharat / sports

'हमें आप पर गर्व है', पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को दी बधाई - D Gukesh

भारत के ग्रैंडमास्टर 17 साल के डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा है. इस शानदार उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में पीएम मोदी सहित खेल जगत से जुड़े कई दिग्गजों ने भी इस स्टार शतरंज खिलाड़ी को बधाई दी है. पढे़ं पूरी खबर.

PM Modi congratulated D Gukesh
PM Modi congratulated D Gukesh
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 3:45 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए भावी विश्व चैम्पियन करार दिया है.

गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विश्व चैलेंजर भी बन गए. वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए. पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है'. उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, 'टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है. उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी'.
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'क्या शानदार जीत. 17 साल की उम्र में फिडे कैंडिडेट्स जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी. यहां से अब विश्व चैम्पियनशिप का सफर और हर कदम पर हम तुम्हारे साथ हैं. जाओ इतिहास रच दो'.
  • केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर की उपलब्धि की सराहना की. ठाकुर ने लिखा, '17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के लिए बधाई. उन्होंने शतरंज के महान गैरी कास्परोव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था. इस जीत के साथ, आपने न केवल इतिहास रचा, बल्कि शतरंज की दुनिया में भारत का स्थान भी पुनः प्राप्त किया. यह शानदार उपलब्धि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने में बहुत सहायक होगी. इस जीत के बाद जब आप विश्व चैंपियन को चुनौती देने के लिए तैयार होंगे तो पूरा देश आपके साथ खड़ा रहेगा, बहुत बढ़िया'.

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गुकेश की ऐतिहासिक जीत के बाद, शतरंज समुदाय ने भी उन्हें बधाई दी.

  • ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा, 'डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई. आपकी उपलब्धि पर गर्व है. मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला. इस पल का मजा लो'.
  • वहीं, मशहूर शतरंज कोच रमेश आरबी, जिन्होंने इस साल कैंडिडेट्स में प्रतिस्पर्धा करने वाले दो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है, ने एक्स पर लिखा, 'कैंडिडेट्स में जीत हासिल करने के लिए युवा गुकेश को हार्दिक बधाई. प्रेरणादायक प्रदर्शन! पूरे भारत को आप पर गर्व है!'.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने टोरंटो में प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बधाई देते हुए भावी विश्व चैम्पियन करार दिया है.

गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 वर्ष की उम्र में सबसे युवा विश्व चैलेंजर भी बन गए. वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए. पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था.

  • प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है'. उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, 'टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है. उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी'.
  • मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'क्या शानदार जीत. 17 साल की उम्र में फिडे कैंडिडेट्स जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी. यहां से अब विश्व चैम्पियनशिप का सफर और हर कदम पर हम तुम्हारे साथ हैं. जाओ इतिहास रच दो'.
  • केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर की उपलब्धि की सराहना की. ठाकुर ने लिखा, '17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने के लिए बधाई. उन्होंने शतरंज के महान गैरी कास्परोव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था. इस जीत के साथ, आपने न केवल इतिहास रचा, बल्कि शतरंज की दुनिया में भारत का स्थान भी पुनः प्राप्त किया. यह शानदार उपलब्धि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने में बहुत सहायक होगी. इस जीत के बाद जब आप विश्व चैंपियन को चुनौती देने के लिए तैयार होंगे तो पूरा देश आपके साथ खड़ा रहेगा, बहुत बढ़िया'.

प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गुकेश की ऐतिहासिक जीत के बाद, शतरंज समुदाय ने भी उन्हें बधाई दी.

  • ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर लिखा, 'डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई. आपकी उपलब्धि पर गर्व है. मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला. इस पल का मजा लो'.
  • वहीं, मशहूर शतरंज कोच रमेश आरबी, जिन्होंने इस साल कैंडिडेट्स में प्रतिस्पर्धा करने वाले दो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है, ने एक्स पर लिखा, 'कैंडिडेट्स में जीत हासिल करने के लिए युवा गुकेश को हार्दिक बधाई. प्रेरणादायक प्रदर्शन! पूरे भारत को आप पर गर्व है!'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.