देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग का दूसरा मैच सोमवार 16 सितंबर को दिन में 3 बजे से पिथौरागढ़ हरिकेन और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के बीच खेला गया. जिसमें हरिद्वार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हरिद्वार ने पहली इनिंग में 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 195 रन बनाए. कैप्टन समर्थ रवि कुमार ने 39 बॉल्स पर तीन सिक्स और चार चौकों की मदद से 60 रन बनाये. वहीं, पहले मैच में महफिल लूटने वाले हरिद्वार के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सौरभ रावत ने आज 19 गेंदों पर 31 रन बनाये. जिसमें तीन छक्के भी शामिल थे.
हरिद्वार ने दिया 196 रन का लक्ष्य: वहींं, इसके अलावा हरिद्वार की ओर से सौरभ चौहान ने तेज गति से 15 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह से पूरे 20 ओवर में हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने 5 विकेट खो कर पिथौरागढ़ हरिकेन को 196 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी इनिंग में 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पिथौरागढ़ हरिकेन ने आदित्य नीठणी और हितेश नहुला को अपने ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारा.
6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में में जीता मैच: शुरुआती दौर में पिथौरागढ़ हरिकेन, हरिद्वार के पिछले मैच के जोरदार प्रदर्शन के आगे थोड़ा लड़खड़ाती नजर आई, लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद नीरज राठौर, विजय शर्मा ने क्रीज पर पैर जमाये. पिथौरागढ़ हरिकेन से की और से विजय शर्मा की 22 गेंदों पर 50 रनों की विनिंग पारी खेली. नीरज राठौर ने अपने धुआंधार पारी खेलते हुए पूरे मैच का रुख बदल दिया. इस मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन ने 6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में जीत हासिल की. विजय शर्मा मैन ऑफ़ द मैच रहे.
विजेता टीम की बल्ले बल्ले, खुश दिखे खिलाड़ी: मैच जीतने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नीरज राठौर ने बताया उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है. लगातार वह पिछले लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं. इस तरह से जब कोई बड़ा मंच मिलता है तो उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. नीरज ने बताया उन्होंने आज इस मौके का बखूबी फायदा उठाया है. वहीं, टीम के सीनियर खिलाड़ी और कैप्टन आकाश मधवाल ने अपने लोगों के बीच खेलने पर खुशी जताई. आकाश मधवाल ने कहा लगातार उत्तराखंड का क्रिकेट मजबूत हो रहा है. एक सीनियर प्लेयर होने के नाते उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि वह सभी का उत्साहवर्धन करें.
क्या बोले हरिद्वार के कैप्टन: वहीं, पिछले मैच में जोरदार प्रदर्शन करने वाली हरिद्वार स्प्रिंग अलमास के कप्तान समर्थ रवि कुमार ने कहा आज उनकी तरफ से फील्डिंग में काफी कमी देखी गई. वह उसे पर काम करेंगे. उन्होंने इस बात को माना कि पहले मैच उनके हाथ में था लेकिन बीच में कुछ कैच छूटे, बाउंड्रीज भी उतनी नहीं बच पाई. जिसकी वजह से जीत उनके हाथ से फिसलती चली गई. समर्थ रवि कुमार ने कहा आगे आने वाले मैचों इस पर काम करेंगे.