रावलपिंडी : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट की करारी हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की जगह ले सकें.
नकवी ने कहा, 'यह हार बेहद निराशाजनक है. समस्या यह है कि चयन समिति के पास ऐसे खिलाड़ियों का पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकें'.
The PCB chairman has questioned the depth of Pakistan's talent pool
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 26, 2024
🗣️ https://t.co/GSwKGwIcRt pic.twitter.com/Q3vpL1M3LH
पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था. इस बीच उसे 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा. उसने 4 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ.
नकवी ने कहा, 'बांग्लादेश के खिलाफ हार दुखद है लेकिन चयन समिति ने टीम प्रबंधन को 17 खिलाड़ी दिए थे. अगर कोच या कप्तान ने इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखता तो यह उनका फैसला है. हो सकता है कि उन्होंने गलती की हो लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना देना नहीं है'.