नई दिल्ली : कईं दिनों की उठापठक और इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को अपना नया कोच मिल ही गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबा गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोच कोच बनाया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजहर महमूद सहायक कोच के रूप में टीम को अपनी सेवा देते रहेंगे. अजहर को न्यूजीलैंड के खिला सीरी के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच ग्रैंट ब्रैडबर्न जनवरी में अपने पद से हट गए थे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिर शेन वॉटसन को मुख्य कोच बनाने की बात चली थी हालांकि, उनके साथ बात नहीं बन पाई और उन्होंने आईपीएल में ही कमेंट्री करने का फैसला किया. अब उनके बाद वनडे और टी20 के लिए अलग और टेस्ट के लिए अलग कोच बनाया गया है.
पाकिस्तान के कोच नियुक्ति की जानकारी देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नवी ने कहा, 'हम मेडिकल साइंस में उतने आगे नहीं हैं, इसलिए हमारे देश में खिलाड़ियों के फिटनेस के मुद्दे हैं. हम सर्वश्रेष्ठ विकल्पों को चुनना चाहते थे ताकि देश के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम आ सके. हमने जिनको चुना है, उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
गैरी क्रिस्टन की बात करें तो वह 2011 के विश्व कप में भारतीय टीम के कोच थे उस साल भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपना दूसरा वनडे विश्व कप अपने नाम किया था. गैरी क्रिस्टन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट और 185 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 21 और वनडे क्रिकेट में 13 शतक जड़े हैं फिलहाल वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच हैं.