नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरा दिया है. गुजरात टाइटंस की इस सीजन में यह चौथी जीत है वहीं पंजाब किंग्स लगातार अपना पांचवां मैच हारी है. गुजरात टाइटंस इस जीत के बाद भी टॉप 4 की लिस्ट से बाहर है.
जानिए मैच की खास बात
सांई किशोर का शानदार प्रदर्शन
सांई किशोर ने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण 4 विकेट झटके. साईं किशोर ने जितेश शर्मा, शंशाक सिंह, आशुतोष शर्मा और प्रभासिमरन सिंह को पवेलियन भेजा. पंजाब की टीम में दो ही प्लेयर बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं दोनों खिलाडडी सांई किशोर का शिकार बने. पिछले मुकाबले में भी आशुतोष ने मुंबई के जबड़े से लगभग जीत छीन ली थी.
गिल से लंबी पारी की आस में फैंस को लगी निराशा हाथ
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 29 गेंद खेलते हुए 120 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जो उनके क्रिकेट को बिल्कुल शोभा नहीं देता है. गिल अभी तक टीम के लिए उस फॉर्म में नहीं आए हैं. फैंस को उम्मीद है कि गिल बड़ी और लंबी पारी खेलेंगे. लेकिन अभी तक वह लंबी और बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.
दोनों टीमों के किसी खिलाड़ियों का उच्च स्कोर 36 रन
पंजाब की तरफ से कोई भी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका है. कप्तान सैम करन 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं रोसो 9, जितेश शर्मा 13, लियाम लिविंग्सटन 6, शंशाक सिंह 8 और आशुतोष शर्मा 3 रन बनाए. जवाब में गुजरात के विकेटकीपर साहा ने 13, साआं सुदर्शन ने 31 रन बनाए इसके अलावा शुभमन गिल 35 और राहुल तेवतिया 36 रन बनाकर आउट हुए.