ETV Bharat / sports

पैरालिंपिक में योगेश कथुनिया का चला जादू, डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर मेडल, पदकों की संख्या हुई 8 - Paris Paralympics 2024 - PARIS PARALYMPICS 2024

Paris Paralympics 2024 : योगेश कथुनिया ने शानदार प्रदर्शन कर डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या 8 कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Yogesh Kathuniya
योगेश कथुनिया (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 3:25 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. योगेश ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. ये देश का पैरालंपिक में 8वां मेडल है, जबकि तीसरा सिल्वर मेडल है. भारत अब तक पैरालंपिक में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया है.

योगेश कथुनिया ने सिल्वर पर साधा निशाना
पेरिस पैरालंपिक 2024 में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में पहला थ्रो 42.22 मीटर का फेंका था. योगेश यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर और 40.89 मीटर का फेंका. इसके बाद उन्होंने अपना अंतिम यानि छठा थ्रो 39.68 का फेंका था. वो अपने पहले थ्रो के 42.22 के चलते सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.

ब्राजील को गोल्ड और ग्रीस को मिला ब्रॉन्ज
इस इवेंट में ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ब्राजील के प्लेयर ने 46.83 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये उनका पैरालंपिक का बेस्ट थ्रो था. इसके पहले वो टोक्यों में 45.59 का थ्रो कर चुके हैं. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में ग्रीस के त्ज़ौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 के थ्रों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत इस 8वें मेडल के साथ मेडल टेली में 30वें स्थान पर पहुंच गया है.

भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  1. अवनी लेखरा - गोल्ड मेडल
  2. मोना अग्रवाल - ब्रॉन्ज मेडल
  3. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज मेडल
  4. मनीष नरवाल - सिल्वर मेडल
  5. रूबनी फ्रांसिस - ब्रॉन्ज
  6. निषाद कुमार - सिल्वर
  7. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज
  8. योगेश कथुनिया - सिल्वर
ये खबर भी पढ़ें : शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. योगेश ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. ये देश का पैरालंपिक में 8वां मेडल है, जबकि तीसरा सिल्वर मेडल है. भारत अब तक पैरालंपिक में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया है.

योगेश कथुनिया ने सिल्वर पर साधा निशाना
पेरिस पैरालंपिक 2024 में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में पहला थ्रो 42.22 मीटर का फेंका था. योगेश यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर और 40.89 मीटर का फेंका. इसके बाद उन्होंने अपना अंतिम यानि छठा थ्रो 39.68 का फेंका था. वो अपने पहले थ्रो के 42.22 के चलते सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.

ब्राजील को गोल्ड और ग्रीस को मिला ब्रॉन्ज
इस इवेंट में ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ब्राजील के प्लेयर ने 46.83 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये उनका पैरालंपिक का बेस्ट थ्रो था. इसके पहले वो टोक्यों में 45.59 का थ्रो कर चुके हैं. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में ग्रीस के त्ज़ौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 के थ्रों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत इस 8वें मेडल के साथ मेडल टेली में 30वें स्थान पर पहुंच गया है.

भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  1. अवनी लेखरा - गोल्ड मेडल
  2. मोना अग्रवाल - ब्रॉन्ज मेडल
  3. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज मेडल
  4. मनीष नरवाल - सिल्वर मेडल
  5. रूबनी फ्रांसिस - ब्रॉन्ज
  6. निषाद कुमार - सिल्वर
  7. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज
  8. योगेश कथुनिया - सिल्वर
ये खबर भी पढ़ें : शूटिंग में भारत का डबल धमाल, अवनी लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज
Last Updated : Sep 2, 2024, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.