नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. योगेश ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. ये देश का पैरालंपिक में 8वां मेडल है, जबकि तीसरा सिल्वर मेडल है. भारत अब तक पैरालंपिक में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया है.
योगेश कथुनिया ने सिल्वर पर साधा निशाना
पेरिस पैरालंपिक 2024 में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में पहला थ्रो 42.22 मीटर का फेंका था. योगेश यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर और 40.89 मीटर का फेंका. इसके बाद उन्होंने अपना अंतिम यानि छठा थ्रो 39.68 का फेंका था. वो अपने पहले थ्रो के 42.22 के चलते सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.
𝐌𝐄𝐃𝐀𝐋 𝐀𝐥𝐞𝐫𝐭: 𝐘𝐨𝐠𝐞𝐬𝐡 𝐊𝐚𝐭𝐡𝐮𝐧𝐢𝐲𝐚 𝐰𝐢𝐧𝐬 𝐒𝐢𝐥𝐯𝐞𝐫 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐌𝐞𝐧'𝐬 𝐃𝐢𝐬𝐜𝐮𝐬 𝐓𝐡𝐫𝐨𝐰 𝐅𝟓𝟔 𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 𝐏𝐚𝐫𝐚𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬 🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) September 2, 2024
Its 2nd consecutive Paralympics Silver medal for Yogesh.
Its 8th medal for India #Paralympics2024 pic.twitter.com/JD3b0QRoCE
ब्राजील को गोल्ड और ग्रीस को मिला ब्रॉन्ज
इस इवेंट में ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ब्राजील के प्लेयर ने 46.83 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ये उनका पैरालंपिक का बेस्ट थ्रो था. इसके पहले वो टोक्यों में 45.59 का थ्रो कर चुके हैं. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में ग्रीस के त्ज़ौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 के थ्रों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. भारत इस 8वें मेडल के साथ मेडल टेली में 30वें स्थान पर पहुंच गया है.
भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी
- अवनी लेखरा - गोल्ड मेडल
- मोना अग्रवाल - ब्रॉन्ज मेडल
- प्रीति पाल - ब्रॉन्ज मेडल
- मनीष नरवाल - सिल्वर मेडल
- रूबनी फ्रांसिस - ब्रॉन्ज
- निषाद कुमार - सिल्वर
- प्रीति पाल - ब्रॉन्ज
- योगेश कथुनिया - सिल्वर