ETV Bharat / sports

जानिए ओलंपिक में आज भारत का 13वें दिन का शेड्यूल, नीरज चोपड़ा और हॉकी टीम से होगी मेडल की आस - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 7, 2024, 10:50 PM IST

8 August India Olympics Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन आज भारत दो मेडल मुकाबलों में हिस्सा लेगा. पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा के भाग लेने के साथ, भारतीय हॉकी टीम कांस्य पदक के लिए स्पेन से भिड़ेगी. पढ़िए पूरी खबर..

8 August India Olympics Schedule
पेरिस ओलंपिक 2024 (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए काला दिन था. क्योंकि भारतीय फैंस को सुबह-सुबह ही एक दुखद खबर मिली, महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले के फाइनल में पहुंची भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को शरीर का वजन बढ़ने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया गया. इससे कुश्ती में स्वर्ण की उम्मीद लगाए बैठे भारतीयों का सपना टूट गया. लेकिन आज 13वें दिन नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीदें हैं.

8 अगस्त को होने वाला भारतीय एथलीट्स का शेड्यूल

गोल्फ - गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-2 इवेंट में भाग लेंगी. देश को इन दोनों प्रतिभाशाली महिला गोल्फरों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि पिछले टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं अदिति अशोक इस बार खिताब अपने नाम करेंगी.

  • महिला एकल राउंड-2 (अदिति अशोक और दीक्षा डागर) - दोपहर 12:30 बजे

एथलेटिक्स - भारत के लिए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के रेपेचेज राउंड में भारत की ज्योति याराजी भाग लेती हुई नजर आएंगी. उनसे भारत को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

  • महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड (ज्योति याराजी) - दोपहर 02:05 बजे

कुश्ती - भारतीय पुरुष एथलीट कुश्ती में आज से अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. ग्रुप ए के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के अमन सहरावत मैसेडोनिया के एगोरोव व्लादिमीर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा ग्रुप बी महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल कुश्ती मैच में भारत की अंशू मलिक यूएसए की हेलेन लुईस मारौलिस के साथ अपना मैच खेलती हुई नजर आएंगी.

  • पुरुष फ्रीस्टाइल ए ग्रुप 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अमन सहरावत) - दोपहर 2:30 बजे
  • महिला फ़्रीस्टाइल बी ग्रुप 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अंशु मलिक) - दोपहर 2:30 बजे

हॉकी - हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार गई. नतीजा यह हुआ कि वे फाइनल तक नहीं पहुंच सके और भारत के हाथ से गोल्ड और सिल्वर मेडल गिर गए. अब भारतीय हॉकी टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है.

भाला फेंक - इस प्रतियोगिता में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के ग्रुप-बी के क्वालीफाइंग मैच में 89.34 मीटर की दूरी का थ्रो फेंक चुके हैं. जो उनका सीजन बेस्ट था. अब उनसे फाइनल में भारत को गोल्ड दिलाने की उम्मीद होगी.

  • पुरुष भाला फेंक फाइनल (नीरज चोपड़ा): रात 11:55 बजे
यह भी पढ़ें : ओलंपिक में 9 दिनों के बाद भारत के पास सिर्फ 3 मेडल, अमेरिका ने पिछले दो दिन में जीते 28 पदक

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए काला दिन था. क्योंकि भारतीय फैंस को सुबह-सुबह ही एक दुखद खबर मिली, महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती मुकाबले के फाइनल में पहुंची भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को शरीर का वजन बढ़ने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया गया. इससे कुश्ती में स्वर्ण की उम्मीद लगाए बैठे भारतीयों का सपना टूट गया. लेकिन आज 13वें दिन नीरज चोपड़ा और भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीदें हैं.

8 अगस्त को होने वाला भारतीय एथलीट्स का शेड्यूल

गोल्फ - गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-2 इवेंट में भाग लेंगी. देश को इन दोनों प्रतिभाशाली महिला गोल्फरों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि पिछले टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं अदिति अशोक इस बार खिताब अपने नाम करेंगी.

  • महिला एकल राउंड-2 (अदिति अशोक और दीक्षा डागर) - दोपहर 12:30 बजे

एथलेटिक्स - भारत के लिए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के रेपेचेज राउंड में भारत की ज्योति याराजी भाग लेती हुई नजर आएंगी. उनसे भारत को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

  • महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ रेपेचेज राउंड (ज्योति याराजी) - दोपहर 02:05 बजे

कुश्ती - भारतीय पुरुष एथलीट कुश्ती में आज से अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. ग्रुप ए के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के अमन सहरावत मैसेडोनिया के एगोरोव व्लादिमीर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा ग्रुप बी महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल कुश्ती मैच में भारत की अंशू मलिक यूएसए की हेलेन लुईस मारौलिस के साथ अपना मैच खेलती हुई नजर आएंगी.

  • पुरुष फ्रीस्टाइल ए ग्रुप 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अमन सहरावत) - दोपहर 2:30 बजे
  • महिला फ़्रीस्टाइल बी ग्रुप 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अंशु मलिक) - दोपहर 2:30 बजे

हॉकी - हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हार गई. नतीजा यह हुआ कि वे फाइनल तक नहीं पहुंच सके और भारत के हाथ से गोल्ड और सिल्वर मेडल गिर गए. अब भारतीय हॉकी टीम के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है.

भाला फेंक - इस प्रतियोगिता में भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के ग्रुप-बी के क्वालीफाइंग मैच में 89.34 मीटर की दूरी का थ्रो फेंक चुके हैं. जो उनका सीजन बेस्ट था. अब उनसे फाइनल में भारत को गोल्ड दिलाने की उम्मीद होगी.

  • पुरुष भाला फेंक फाइनल (नीरज चोपड़ा): रात 11:55 बजे
यह भी पढ़ें : ओलंपिक में 9 दिनों के बाद भारत के पास सिर्फ 3 मेडल, अमेरिका ने पिछले दो दिन में जीते 28 पदक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.