नई दिल्ली: बैडमिंटन से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल पहले खबर आई थी कि पेरिस ओलंपिक 2024 में आज होने वाला सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला रद्द कर दिया गया है, जो जर्मनी के खिलाफ खेला जाने वाला था. अब ताजा खबरों की माने तो सात्विक-चिराग की जोड़ी को बैडमिंटन पुरुष डबल्स के ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ वॉकओवर दिया गया है. इसके साथ ही भारत की ये स्टार जोड़ी अगले राउंड के लिए आगे बढ़ गई हैं.
The dynamic duo of Satwik-Chirag have been given a walkover against Germany’s Mark Lamsfuss and Marvin Seidel in the Badminton Men’s Doubles group stage match.
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
The star pair will next face Indonesia’s Fajar Alfian and Muhammad Rian Ardianto on July 30. pic.twitter.com/8R64liQq3f
इंडोनेशिया से अगले मैच में भिड़ेगी भारतीय जोड़ी
अब भारत की स्टार जोड़ी सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का अगला मुकाबला 30 जुलाई को इंडोनेशिया के फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से होगा. आज यानि 29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने ग्रुप स्टेज मैच में इन दोनों को जर्मन जोड़ी मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के खिलाफ अपना मैच खेलना था. उससे पहले ही खबर आई थी कि जर्मनी की ये जोड़ी घुटने की चोट के कारण मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी. इसके बाद ये मैच रद्द कर दिया गया था.
लक्ष्य सेन का मैच भी हुआ था रद्द
इस दोनों के अलवा भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन का भी मुकाबला रद्द कर दिया गया था. उनके खिलाफ खेलने वाली जर्मनी के खिलाड़ी ने भी चोट के चलते मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. अभी तक लक्ष्य सेन के मुकाबले पर कोई अपडेट नहीं आया है.
क्या होता है वॉकओवर
पहले राउंड में अगर खिलाड़ी का कोई प्रतिद्वंद्वी मैच में नहीं आता तो खिलाड़ी को दूसरे राउंड में आगे बढ़ जाता है. इस प्रक्रिया को वॉकओवर कहते हैं. इसमें एक तरह से मैच के दौरान भाग लेने ना आने वाले खिलाड़ियो हार माना जाता है जबकि जो मैच खेलने के लिए आता है उस खिलाड़ियों जीता हुआ घोषित कर दिया जाता है.