पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में सोमवार को भारत अपना चौथे पदक जीतने से चूक गया, क्योंकि भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य को कड़े मुकाबले में मलेशिया के ली जी जिया ने 21-13, 16-21, 11-21 से हराया.
PROUD OF YOU LAKSHYA 👏
— BAI Media (@BAI_Media) August 5, 2024
The journey till here wasn’t easy at all. Lakshya’s determination has taken him so far. Some very good wins against seeded opponents to be proud of and lots of positives to take from #Paris2024!
📸: @badmintonphoto#IndiaAtParis24#Badminton pic.twitter.com/2xExEIaCWL
लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूके
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन इतिहास रचने से चूक गए. सेन अगर आज पदक जीत जाते तो वह भारत के लिए बेडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरुष बेडमिंटन खिलाड़ी बन जाते. बता दें कि, 22 वर्षीय लक्ष्य सेन का यह पहला ओलंपिक है और अपने पदार्पण ओलंपिक में ही उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचकर कमाल किया है.
𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆: 𝐋𝐚𝐤𝐬𝐡𝐲𝐚 𝐒𝐞𝐧 𝐋𝐎𝐒𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 5, 2024
Lakshya lost to WR 7 Lee Zii Jia 21-13, 16-21, 11-21. #Badminton #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/z3h9dmJ75j
पहले सेट में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारत के युवा स्टार लक्ष्य सेन शुरुआत से ही अपने मलेशियाई प्रतिद्वंदी पर भारी नजर आए. मुकाबले की शुरुआत से ही लक्ष्य ने आक्रमण खेल का प्रदर्शन किया और मिड ब्रेक तक 11-7 के साथ बढ़त बना ली. सेन के दनदनाते हुए स्मैश का ली जी जिया के पास कोई जवाब नहीं था. सेन ने अपना शानदार खेल जारी रखा और पहले सेट आसानी से 21-13 से अपने नाम कर लिया.
🇮🇳 Result Update: #Badminton Men's Singles Bronze Medal Match👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2024
So close, yet so far💔
Our star Shuttler Lakshya Sen suffers heartbreak in his first-ever medal match at the #Olympics.
The 22-year-old, who made his debut appearance at #Paris2024, had nothing less than a dream… pic.twitter.com/skEIjHCdNQ
दूसरे सेट हुआ रोमांचक
दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरा सेट बेहद रोमांचक रहा. सेन ने इस सेट की शुरुआत शानदार अंदाज में की. लेकिन सेमीफाइनल के जैसे ही बाद में लड़खड़ा गए. शुरुआती बढ़त लक्ष्य को मिली लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और मिड ब्रेक तक 11-8 से आगे रहकर 3 अंकों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली. सेन ने इसके बाद वापसी का भरसक प्रयास किया लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं देते हुए दूसरा सेट 21-16 से जीत लिया.
There is a lot more of @lakshya_sen to come. An incredible campaign, making it all the way to the medal match! Top effort from a top athlete! 👏🏽👏🏽#JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/7AGatgpHdk
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 5, 2024
तीसरे सेट में लक्ष्य हुए चोटिल
भारत के लक्ष्य सेन और मलेशिया के ली जी जिया के बीच तीसरे सेट में कड़ा मुकाबला हुआ. मलेशियाई खिलाड़ी इस सेट में लक्ष्य सेन पर भारी नजर आए क्योंकि लक्ष्य के दाएं हाथ मे दर्द हो रहा था. दर्द के बावजूद लक्ष्य ने हिम्मत नहीं हारी और मुकाबला जारी रखा. लेकिन, उनके इतने प्रयास भारत को पदक दिलाने के लिए नाकाफी थे. मलेशिया के ली जी जिया ने तीसरा सेट 21-11 से जीता और ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया.
🇮🇳🔥 𝗧𝗛𝗘 𝗙𝗨𝗧𝗨𝗥𝗘 𝗢𝗙 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! From defeating Jonatan Christie to qualify for the knockouts to giving Viktor Axelsen a real scare in the semi-final, Lakshya Sen has shown the whole world exactly what he is capable of.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 5, 2024
💪 At the age of 22, he has already achieved so… pic.twitter.com/DvRJ9ma1Nj
सेमीफाइनल में ओलंपिक चैंपियन से मिली थी हार
इससे पहले युवा शटलर लक्ष्य सेन को बैडमिंटन पुरुष एकल के सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से हार का सामना करना पड़ा था. विक्टर ने कड़े मुकाबले में लक्ष्य को सीधे सेटों में 22-20, 21-14 से हराया था. हार के बावजूद वह बेडमिंटन पुरुष एकल सेमीफाइनल में खेलने वाले पहले भारतीय बेडमिंटन खिलाड़ी बने थे.