पेरिस (फ्रांस) : भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रविवार को पेरिस ओलंपिक में हॉकी का क्वार्टरफाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा. फुल टाइम तक भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (22वें मिनट) ने गोल दागा. वहीं, ग्रेट ब्रिटेन की ओर से ली मॉर्टन (27वें मिनट) ने गोल किया. इसके बाद मैच शूटआउट में चला गया.
A famous victory!!!!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2024
What a game. What a Shootout.
Raj Kumar Pal with the winning penalty shot.
We are in the Semis.
India India 🇮🇳 1 - 1 🇬🇧 Great Britain
SO: 4-2
Harmanpreet Singh 22' (PC)
Lee Morton 27' #Hockey #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyLayegaGold… pic.twitter.com/S01hjYbzGr
शूटआउट में जीता भारत
इसके बाद भारत ने रोमांचक शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराया. भारत की ओर से शूटआउट में पहला गोल हरमनप्रीत सिंह ने किया. दूसरा गोल सुखजीत सिंह और तीसरा गोल ललित कुमार उपाध्याय ने किया. इसके बाद राजकुमार पाल ने भारत के लिए चौथा गोल दागकर उसकी जीत सुनिश्चित कर दी. लेकिन, इस दौरान सबसे उल्लेखनीय काम एक बार फिर भारत की दिवार अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने किया, जिन्होंने दो शानदार बचाव कर ब्रिटेन के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
ONLY SREEJESH CAN!!! 😍😍😍#TeamIndia make it to the semi-finals, Watch the Olympics LIVE on #Sports18 & streaming FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Hockey #JioCinemaSports #Paris2024 pic.twitter.com/rX3t3UQtwz
— JioCinema (@JioCinema) August 4, 2024
पहले क्वार्टर में ब्रिटेन रहा हावी
इस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रमण शुरुआत की. नतीजतन उसे सिर्फ 5वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका भारत ने अच्छे तरीके से बचाव किया. पहले क्वार्टर में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा ब्रिटेन के खिलाड़ियों का रहा. भारत को इस क्वार्टर में कुछ नाजुक मौके मिले जिन्हें वह भुना नहीं पाया. भारत ने इस क्वार्टर में डिफेंसिव खेल दिखाया और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कुछ शानदार बचाव किए. भारत को 13वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर सरपंच हरमनप्रीत सिंह गोल दागने से चूक गए. पहला क्वार्टर 0-0 स्कोर के साथ समाप्त हुआ.
हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-0 ग्रेट ब्रिटेन
18वें मिनट में भारत के स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. इस मतलब यह था कि भारत को अब पूरी मुकाबला 11 की बजाय 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ेगा. भारतीय टीम ने इसके बाद और ज्यादा ताकत से खेला और 22वें मिनट में पैनल्टी कॉर्नर अर्जित किया. इस मौके को भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सही तरीके से भुनाया और दनदनाता हुआ गोल दागकर भारत को मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद 27वें मिनट में ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने शानदार फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा.
𝕮𝖔𝖒𝖊𝖙𝖍 𝖙𝖍𝖊 𝖍𝖔𝖚𝖗, 𝖈𝖔𝖒𝖊𝖙𝖍 𝖙𝖍𝖊 𝖒𝖊𝖓
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2024
⚡️⚡️⚡️ HOCKEY: INDIA storm into SEMIS ⚡️⚡️⚡️
Playing with 10 players, India BEAT Great Britain in a thrilling QF match. #Hockey #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/JSVNI8kLqq
तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन रहा भारी
तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन की टीम भारत पर भारी रही. ब्रिटेन को पैनल्टी कॉर्नर के साथ-साथ गोल करने के कई अहम मौके मिले, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने ब्रिटेन के सभी हमले नाकाम कर दिए. इस क्वार्टर में भी ग्रेट ब्रिटेन ने आक्रमण खेल दिखाया. वहीं, भारतीय टीम डिफेंसिव मोड में नजर आई. गोलकीपर पीआर श्रीजेश पूरे समय व्यस्त रहे. हालांकि तीसरा क्वार्टर गोल रहित रहा और 1-1 की स्कोर लाइन के साथ ही समाप्त हुआ.
SEMI FINALS!!!!! Incredible performance from our team as we head into the semis after a stunning penalty shootout win! 👏🏽👏🏽#JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/y4S0j2shg0
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 4, 2024
चौथा क्वार्टर हुआ रोमांचक
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चौथा क्वार्टर बेहद रोमांचक हुआ. दोनों टीमों को इस क्वार्टर में 1-1 ग्रीन कार्ड मिला. जिसका मतलब था कि दोनों टीमों को 2-2 मिनट के लिए 1 खिलाड़ी कम के साथ खेलना पड़ा. दोनों टीमों ने एक दूसरे पर कई आक्रमण किए लेकिन नाकामयाब रहे. ब्रिटेन ने कई खतरनाक आक्रमण किए लेकिन भारत की दीवार श्रीजेश ने सभी को नाकाम करते हुए ब्रिटेन को 1-1 पर रोके रखा. और मैच शूटआउट में चला गया.