नई दिल्ली: धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम को शुक्रवार को निराशा हाथ लगी. भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में यूएसए के हाथों 2-6 से हार गई. आज भारत के पास मेडल जीतने का पूरा मौका था लेकिन धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त ऐसा नहीं कर पाए. भारतीय जोड़ी को पहले सेमीफाइनल में हार मिली और फिर उसे ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही दोनों का सफर खत्म हो गया.
भारत को यूएसए से ब्रॉन्ज मेडल मैच में मिली हार
भारतीय टीम धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त के नेत्रत्व में केसी कौफहोल्ड और ब्रैडी एलिसन के साथ अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलती हुई नजर आई. इस मैच की शुरुआत में यूएसए की टीम ने दबदबा दिखाया और अंत में 6-2 से मैच अपने नाम कर लिया और ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.
Result Update: #Archery🏹 Mixed Team Bronze Medal Match👇
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2024
A near miss for our archers💔.
Ankita Bhakat and @BommadevaraD agonizingly miss out on a podium finish at #ParisOlympics2024.
The 🇮🇳 Indian duo came close in a 4️⃣ set match by a score line of 2-6.
Keep your heads… pic.twitter.com/DQqw4GOrhF
इस मैच में धीरज ने अपने तीरों से सटीक निशाना लगाया, लेकिन अंकिता ने महत्वपूर्ण मौकों पर चूक की. भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में 37 अंक बनाए, जबकि अंकिता ने 7 अंक से शुरुआत की, लेकिन भारतीय टीम ने इसके बाद लगातार तीन 10 अंक बनाए. इसके बाद यूएसए की जोड़ी ने कुल 38 अंक बनाए और दो सेट प्वाइंट जीते. दूसरे सेट में भी भारतीय महिला तीरंदाज ने शुरुआत में सिर्फ 7 अंक बनाए और यूएसए ने दूसरे सेट में 37 अंक बनाए और जल्द ही स्कोर 4-0 हो गया.
धीरज और अंकिता ने तीसरे सेट में 38-34 से जीत दर्ज करके कुछ लचीलापन दिखाया, लेकिन अंतिम सेट में भारतीय जोड़ी लड़खड़ा गई और तीरंदाजी में देश के लिए यह एक और खाली हाथ अभियान रहा. भारत के पास अब दीपिका कुमारी और भजन कौर के रूप में केवल दो व्यक्तिगत तीरंदाज बचे हैं. उन्हें दोनों में से किसी एक एथलीट से कम से कम पदक की उम्मीद होगी. हालांकि, भारतीय तीरंदाज पोडियम पर जगह बनाने में विफल रहे, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया..
कैसा रहा इन दोनों का आज का सफर
इन दोनों को सेमीफाइनल कोरियाई जोड़ी लिम सिहियोन और किम वूजिन के खिलाफ सेमीफाइनल में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में भी भारतीय टीम कमजोर नजर आई और यूएसए के खिलाफ हार गई. इससे पहले भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल स्पेन की टीम को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
भारत ने अब तक निशानेबाजी में तीन पदक जीते हैं और मनु भाकर निशानेबाजी में दो पदक जीतकर अब तक की सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरी हैं, जिनमें से एक व्यक्तिगत स्पर्धा में और एक मिश्रित स्पर्धा में आया.