पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के गोल्डन बॉय को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. हालांकि, 26 वर्षीय भारतीय एथलीट ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. वह ट्रेक एंड फिल्ड में दो व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. इस इवेंट में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने सभी को चौंकाते हुए ओलंपिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नदीम ने पाकिस्तान को 32 साल बाद कोई ओलंपिक मेडल दिलाया.
What a moment for Bharat!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 8, 2024
A Silver Medal for @Neeraj_chopra1. He has won his 2nd consecutive Olympic medal!
This incredible achievement is historic—no individual in independent Bharat has ever done it before in athletics. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/kse90CBAEy
गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को कितनी प्राइज मनी मिली ?
टोक्यो ओलंपिक तक किसी भी विजेता को प्राइज मनी नहीं दी जाती था लेकिन पेरिस ओलंपिक 2024 से वर्ल्ड एथलेटिक्स ने प्राइज मनी देने की घोषणा की. पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर नदीम को स्वर्ण पदक जीतने पर 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दी गई. पाकिस्तानी रुपये में का यह राशि करीब 1 करोड़ 40 लाख बनती है. बता दें कि एथलेटिक्स के किसी भी इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर यह प्राइज मनी दी गई है. एथलेटिक्स के अलावा पेरिस ओलंपिक में किसी अन्य इवेंट में विजेताओं को कोई प्राइज मनी नहीं दी गई है.
ARSHAD NADEEM 🇵🇰 SETS A NEW OLYMPIC RECORD IN THE MEN'S JAVELIN! 😱 pic.twitter.com/gnbAOKXQK5
— The Olympic Games (@Olympics) August 8, 2024
सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को क्या मिला ?
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से कोई प्राइज मनी नहीं मिली है, क्योंकि इस ओलंपिक में वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सिर्फ स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए ही प्राइज मनी की घोषणा की है. हालांकि, 2028 में लॉस एंजिलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक से वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को भी प्राइज मनी दी जाएगी.
SILVER MEDAL 🥈
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 8, 2024
A seasons best, and a second Olympic Medal for @Neeraj_chopra1 . What an athlete 👏🏽👏🏽#JeetKiAur | #Cheer4Bharat pic.twitter.com/lUHMFaPfUK