नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद मनु भाकर देश में एक नई खेल सनसनी बन गई हैं. वह एक ही संस्करण में कई पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. पदक जीतने के बाद मनु चर्चा का विषय बन गई हैं. पेरिस ओलंपिक में इस्तेमाल की गई उनकी पिस्टल की कीमत को लेकर काफी चर्चा हुई.
मनु भाकर ने पिस्टल की कीमत का किया खुलासा
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसकी कीमत करोड़ों में थी. हालांकि, भारतीय निशानेबाज ने पिस्टल की कीमत का खुलासा करते हुए कहा कि यह लगभग 1.5 लाख से 1.85 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश था.
स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बातचीत में मनु भाकर कहा, 'करोड़? नहीं. यह लगभग 1.5 लाख से 1.85 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश है. यह कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है जैसे कि आप कौन सा मॉडल खरीद रहे हैं, क्या यह नई है या सेकेंड-हैंड पिस्टल है या आप अपनी पिस्टल को कस्टमाइज़ करवा रहे हैं. एक स्तर पर पहुंचने के बाद, कंपनियां आपको मुफ़्त में पिस्टल देती हैं'.
पेरिस ओलंपिक में जीते दो पदक
बता दें कि, भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा में भी पोडियम पर तीसरा स्थान हासिल किया था. इस स्टार शूटर ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था.
आता है काफी ज्यादा गुस्सा
बातचीत के दौरान, मनु ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने गुस्से को अपने प्रदर्शन में बदलना चाहती हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे भी गुस्सा आता है. लेकिन मैंने अपने गुस्से को किसी सकारात्मक चीज में बदलना सीख लिया है. एक खिलाड़ी के लिए यह वाकई बहुत जरूरी है'.