ETV Bharat / sports

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र सरकार ने खोला खजाना, किया बड़ा ऐलान - Paris Olympics 2024

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 1, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 10:52 PM IST

Swapnil Singh Rewards From Maharashtra CM : पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा पदक दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Eknath Shinde ने इनाम का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर....

Paris Olympics 2024
स्वप्ननिल कुसाले (AP Photos)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. आज ओलंपिक खेलों के छठे दिन भारत को तीसरा पदक महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है. इस पदक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले के लिए बड़ी इनाम राशि की घोषणा की है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से एकनाथ शिंदे ने कांस्य पदक विजेता स्वप्निल सिंह को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि '50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीतने वाले कोल्हापुर के निशानेबाज स्वप्निल कुसले पर राज्य और देश को गर्व है'. इसके अलावा पेरिस में आयोजित ओलंपिक में राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को हर स्तर पर बधाई दी जा रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वप्निल ने न केवल देश के लिए व्यक्तिगत पदक जीते हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया है. स्वप्निल के परिवार, कोच और सलाहकारों ने इस सफलता में बहुत योगदान दिया है, और उन्होंने महाराष्ट्र के सभी लोगों की ओर से उन सभी को बधाई. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि खेल के क्षेत्र में स्वप्निल की आगे की प्रगति के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

बता दें, स्वप्निल ने कुश्ती में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत पदक जीतने वाले खशाबा जाधव को याद किया. स्वप्निल ने लगभग 72 वर्षों के बाद महाराष्ट्र के लिए यह पदक जीता है. उन्होंने बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है. कोल्हापुर जिले में निशानेबाजी की शानदार परंपरा रही है. स्वप्निल ने इस परंपरा को कायम रखा है. कम्बलवाड़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले स्वप्निल ने अपने राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

यह भी पढ़ें : स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा पदक

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक तीन मेडल जीते हैं तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. आज ओलंपिक खेलों के छठे दिन भारत को तीसरा पदक महाराष्ट्र के रहने वाले स्वप्निल कुसाले ने दिलाया है. इस पदक के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले के लिए बड़ी इनाम राशि की घोषणा की है.

महाराष्ट्र सरकार की ओर से एकनाथ शिंदे ने कांस्य पदक विजेता स्वप्निल सिंह को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि '50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीतने वाले कोल्हापुर के निशानेबाज स्वप्निल कुसले पर राज्य और देश को गर्व है'. इसके अलावा पेरिस में आयोजित ओलंपिक में राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को हर स्तर पर बधाई दी जा रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वप्निल ने न केवल देश के लिए व्यक्तिगत पदक जीते हैं, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया है. स्वप्निल के परिवार, कोच और सलाहकारों ने इस सफलता में बहुत योगदान दिया है, और उन्होंने महाराष्ट्र के सभी लोगों की ओर से उन सभी को बधाई. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि खेल के क्षेत्र में स्वप्निल की आगे की प्रगति के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

बता दें, स्वप्निल ने कुश्ती में भारत के लिए पहला व्यक्तिगत पदक जीतने वाले खशाबा जाधव को याद किया. स्वप्निल ने लगभग 72 वर्षों के बाद महाराष्ट्र के लिए यह पदक जीता है. उन्होंने बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है. कोल्हापुर जिले में निशानेबाजी की शानदार परंपरा रही है. स्वप्निल ने इस परंपरा को कायम रखा है. कम्बलवाड़ी जैसे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले स्वप्निल ने अपने राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.

यह भी पढ़ें : स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा पदक
Last Updated : Aug 1, 2024, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.