पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीन की वू यू से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही जरीन का अपने मेडन ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया.
𝐁𝐈𝐆 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄: 𝐄𝐍𝐃 𝐨𝐟 𝐍𝐢𝐤𝐡𝐚𝐭 𝐙𝐚𝐫𝐞𝐞𝐧'𝐬 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 1, 2024
In a clash between World Champions in Pre-QF (50g); Wu Yu of China beat Nikhat 0:5. #Boxing #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/pvldk6ChtY
निकहत जरीन का ओलंपिक अभियान समाप्त
भारत के 140 करोड़ देशवासियों को निकहत जरीन से पेरिस में जीत की उम्मीद थी. लेकिन वह चीनी मुक्केबाज से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं. पहली वरीयता प्राप्त चीन की वू यू ने आक्रमण अंदाज में शुरुआत की पहले राउंड में ही वह पूरी तरह से जरीन के ऊपर हावी रहीं. हालांकि, दो बार की विश्व चैंपियन भारत की निकहत जरीन ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की, लेकिन चीनी मुक्केबाज ने राउंड जीत लिया.
Nikhat Zareen falls short, losing to China’s Wu Yu 0-5.
— SAI Media (@Media_SAI) August 1, 2024
Let's continue supporting our pugilists, Let's #Cheer4Bharat, let's support #TeamIndia!
Catch all the live action on DD Sports and Jio Cinema!#OlympicsOnJioCinema #Paris2024Olympics pic.twitter.com/XzRY0IIHVM
वर्ल्ड चैंपियन चीनी मुक्केबाज ने हराया
इसके बाद तीसरे राउंड में जरीन थकी हुई नजर आई और तीसरा राउंड सर्वसम्मति से चीन की मुक्केबाज वू यू के नाम रहा. 52 किग्रा की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वह अपना पहला ओलंपिक पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं.
🇮🇳 𝗗𝗲𝗳𝗲𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗡𝗶𝗸𝗵𝗮𝘁 𝗭𝗮𝗿𝗲𝗲𝗻! Nikhat Zareen faces defeat against No.1 seed, Wu Yu in the round of 16, bringing an end to her Olympic campaign.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
👏 It was always going to be a difficult match for her but we are extremely proud of the effort she put in during… pic.twitter.com/Jy75GODuaS
बता दें कि, इस हार से पहले, भारत की 28 वर्षीय जरीन ने एरिना पेरिस नॉर्ड में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोएट्जर को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर राउंड ऑफ 16 मुकाबले में प्रवेश किया था.