पेरिस (फ्रांस) : भारत की पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन पदक जीतने की उम्मीद टूट गई, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही. अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गई, और क्वालीफिकेशन राउंड में वे छठे स्थान पर रही.
रमिता और अर्जुन ने क्वालीफिकेशन में 3 राउंड में कुल 628.7 प्वाइंट हासिल किए. रमिता और अर्जुन 3 शॉट शेष रहने तक 5वें स्थान पर थे और पदक दौर के लिए क्वालिफाई करने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन यह भारतीय जोड़ी 1.0 अंक से पिछड़ गई.
🇮🇳 Update: 10M AIR RIFLE MIXED TEAM QUALIFICATION Results 👇🏼
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
- Ramita Jindal and Arjun Babuta finished 6th with a score of 628.7
- Elavenil Valarivan and Sandeep Singh finished 12th with a score of 626.3
Tune into DD Sports and Jio Cinema to watch LIVE!
Let’s #Cheer4Bharat pic.twitter.com/CemQHJ93rK
इसी इवेंट में संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन की अन्य भारतीय जोड़ी 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही.
बता दें कि, पदक स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप-4 टीमें- शीर्ष दो टीमें गोल्ड मेडल मैच में खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
ओलंपिक के आज पहले दिन 4 अन्य भारतीय निशानेबाज - मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा- 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगे. भारत को निशानेबाजी में मनु भाकर से ओलंपिक पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है.