पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि उन पर लगाए गए एक मैच के बैन के खिलाफ दायर की गई हॉकी इंडिया की अपील को हॉकी की विश्व संस्था एफआईएच ने खारिज कर दिया है.
A famous victory!!!!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2024
What a game. What a Shootout.
Raj Kumar Pal with the winning penalty shot.
We are in the Semis.
India India 🇮🇳 1 - 1 🇬🇧 Great Britain
SO: 4-2
Harmanpreet Singh 22' (PC)
Lee Morton 27' #Hockey #HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyLayegaGold… pic.twitter.com/S01hjYbzGr
अमित रोहिदास सेमीफाइनल से बाहर
अमित रोहिदास को रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रेड कार्ड मिला था जिसके कारण एफआईएच ने उन्हें एक मैच के लिए बैन कर दिया था. इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो मौजूदा कांस्य पदक विजेता के लिए एक बड़ा झटका है.
𝑪𝒐𝒏𝒈𝒓𝒂𝒕𝒖𝒍𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 𝒐𝒏 𝒒𝒖𝒂𝒍𝒊𝒇𝒚𝒊𝒏𝒈 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝑺𝒆𝒎𝒊-𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍𝒔! 🇮🇳 🏑
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 4, 2024
➡️ Swipe to see the incredible scenes as the players and fans celebrated India’s defiant win against Great Britain!#Hockey #Paris2024 #Olympics@TheHockeyIndia
एफआईएच ने खारिज की हॉकी इंडिया की अपील
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आधिकारिक बयान ने कहा, 'भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच 4 अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था'. बयान के अनुसार, 'निलंबन का असर मैच नंबर 35 (जर्मनी के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मैच) पर पड़ेगा, जिसमें अमित रोहिदास भाग नहीं लेंगे और भारत केवल 15 खिलाड़ियों की टीम के साथ खेलेगा'.
इससे पहले हॉकी इंडिया ने रोहिदास के निलंबन के खिलाफ अपील दर्ज की थी लेकिन एफआईएच की जूरी बेंच ने उसे नामंजूर कर दिया. एफआईएच ने कहा, 'तथ्यों की जांच और विचार विमर्श के बाद हॉकी इंडिया की अपील खारिज कर दी गई है और अमित सेमीफाइनल में नहीं खेलेगा'.
Red Card For Amit Rohidas 🟥
— Unknown Genius! (@ZtrackBuz18667) August 4, 2024
Now He Can't Play For Whole Match..
What's Your Thought On This??#Paris2024 #GOLD pic.twitter.com/GqJPn5IaZo
अनजाने में लगी थी हॉकी स्टिक
बता दें कि, रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में दूसरे क्वार्टर में मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर लग गई थी. इस मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.