ETV Bharat / sports

पेरिस में पीवी सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानिए उनके जीवन और करियर से जुड़ी ये अहम बातें - Paris Olympic 2024

PV Sindhu Profile: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाली हैं. उनसे भारतीय फैंस को अब गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. उससे पहले अहम आपको उनके जीवन के बारे में बताने वाले हैं.

PARIS OLYMPIC 2024
पीवी सिंधु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jul 8, 2024, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है. 11 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के कई बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु भी हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने पिछले तो इससे पहले हम आपको पीवी सिंधू के बारे में बताने वाले हैं.

PV Sindhu
पीवी सिंधु (ANI PHOTOS)

जन्म
पीवी सिंधु का जन्म हैदराबाद में 5 जुलाई 1995 को हुआ था. उनका पूरा नाम पुसारिया वेंकट सिंधु है. इनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुके हैं. उनके पिता रेलवे में कार्यरथ थे. सिंधु ने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरु किया था. इसके बाद वो गोपीचंद एकडेमी में शामिल हुईं और अपने शानदार खेल को जारी रखा.

कैसा रहा अब तक का सफर
सिंधु ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में साल 2009 में की थी. उन्होंने कोलंबो में सब-जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला पदक जीता था. पीवी सिंधु 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेजल जीता, वो ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं. इसके बाद उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में सिल्वर और मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था.

PV Sindhu
पीवी सिंधु (IANS PHOTOS)

ओलंपिक में प्रदर्शन
सिंधु ओलंपिक खेलों में भारत के लिए लगातार दो पदक जीतने वाली दूसरी व्यक्तिगत एथलीट हैं. उन्होंने 2016 ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2020 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पीवी सिंधु की रैंकिंग इस समय WR 12 है. वो विश्व की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. अब उनसे उनके लगातार तीसरे ओलंपिक में भी भारत को मेडल जीतने की उम्मीद होगी.

इन पुरस्कारों से सम्मानित
सिंधु को 2020 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म श्री, 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न और 2013 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है.

पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद
भारत को पीवी सिंधु से अब पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने की उम्मीद होगी. ये उनका तीसरा ओलंपिक होने वाला है, ऐसे में वो पूरी जान लगा देंगी. सिंधु का पूरा फोकस गोल्ड मेडल जीतने पर होगा. इस प्रतियागात में सिंधु को स्पेनिश बैडमिंटन कैरोलिना मारिन से बचकर रहना होगा. सिंधु को मारिन के हाथों नॉकआउट मैचों में 10 बार हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : ओलंपिक में कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल, जानिए वेन्यू और इवेंट्स से जुड़ी सभी अहम जानकारी

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है. 11 अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के कई बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु भी हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने पिछले तो इससे पहले हम आपको पीवी सिंधू के बारे में बताने वाले हैं.

PV Sindhu
पीवी सिंधु (ANI PHOTOS)

जन्म
पीवी सिंधु का जन्म हैदराबाद में 5 जुलाई 1995 को हुआ था. उनका पूरा नाम पुसारिया वेंकट सिंधु है. इनके माता-पिता आंध्र प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुके हैं. उनके पिता रेलवे में कार्यरथ थे. सिंधु ने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरु किया था. इसके बाद वो गोपीचंद एकडेमी में शामिल हुईं और अपने शानदार खेल को जारी रखा.

कैसा रहा अब तक का सफर
सिंधु ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में साल 2009 में की थी. उन्होंने कोलंबो में सब-जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पहला पदक जीता था. पीवी सिंधु 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेजल जीता, वो ऐसा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं. इसके बाद उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल्स में सिल्वर और मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था.

PV Sindhu
पीवी सिंधु (IANS PHOTOS)

ओलंपिक में प्रदर्शन
सिंधु ओलंपिक खेलों में भारत के लिए लगातार दो पदक जीतने वाली दूसरी व्यक्तिगत एथलीट हैं. उन्होंने 2016 ओलंपिक में सिल्वर मेडल और 2020 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पीवी सिंधु की रैंकिंग इस समय WR 12 है. वो विश्व की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. अब उनसे उनके लगातार तीसरे ओलंपिक में भी भारत को मेडल जीतने की उम्मीद होगी.

इन पुरस्कारों से सम्मानित
सिंधु को 2020 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म श्री, 2016 में राजीव गांधी खेल रत्न और 2013 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है.

पेरिस ओलंपिक में पदक की उम्मीद
भारत को पीवी सिंधु से अब पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने की उम्मीद होगी. ये उनका तीसरा ओलंपिक होने वाला है, ऐसे में वो पूरी जान लगा देंगी. सिंधु का पूरा फोकस गोल्ड मेडल जीतने पर होगा. इस प्रतियागात में सिंधु को स्पेनिश बैडमिंटन कैरोलिना मारिन से बचकर रहना होगा. सिंधु को मारिन के हाथों नॉकआउट मैचों में 10 बार हार का सामना करना पड़ा है.

ये खबर भी पढ़ें : ओलंपिक में कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल, जानिए वेन्यू और इवेंट्स से जुड़ी सभी अहम जानकारी
Last Updated : Jul 8, 2024, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.