नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है और ग्रुप मैचों के बाद टीम का सफर यहीं खत्म हो गया. इसके बाद पाकिस्तानी फैंस टीम के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. आलोचना सुनकर अब पाकिस्तानी खिलाड़ी आपा खो बैठे. एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस रऊफ एक फैंस से भिड़ रहे हैं और उनको मारने के लिए दौड़ पड़े. इसके बाद वहां खड़े अन्य लोगों ने उनको मारने से रोका.
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के साथ लिखा कि, 'मैंने इसे सोशल मीडिया पर इसे न लाने का फैसला किया था, लेकिन यह बाहर आ गया और मुझे लगता है कि इसपर अपना पक्ष रखना जरूरी है. सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में हम लोगों से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें हमारा समर्थन या आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन, जब बात परिवार पर आती है तो मुझे उसके अनुसार रिएक्ट करने में कोई झिझक नहीं होगी'. उन्होंने आगे लिखा कि, लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका प्रोफेशन कुछ भी हो.
बता दें, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उसमें देखा जा सकता है कि हारिस रऊफ पत्नी के साथ है तभी कुछ ऐसा होता है कि वह पत्नी को छोड़कर फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं साथ में उनकी पत्नी उनको काफी रोकती है लेकिन वह फिर भी नहीं रुकते उसके बाद बाकी लोग हारिस रऊफ को रोकते हैं.
वीडियो में सुना जा सकता है कि, रऊफ कहते हैं इंडियन होगा. उसके बाद वह बोलता है पाकिस्तानी हूं, तब रऊफ कहते है तेरे बाप ने यही तरबियत दी है तुझे. पाकिस्तानी होकर ऐसा करता है. तब फैन बोला एक फोटो के लिए आया था बस.
बता दें, पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. शुरुआती दो हार के बाद पाकिस्तान का गणित पूरी तरह गड़बड़ा गया था उसके बाद वह उबर नहीं सका और यूएसए 5 अंको के साथ क्वालीफाई कर गया.
यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बनाया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर, उमरजई ने लुटाए 1 ओवर में 36 रन |