ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास की हैट्रिक, आमिर इमाद के बाद अब इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कहा - MOHAMMAD IRFAN RETIREMENT

इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर के बाद 7 फुट लंबे तेज गेंदबाज ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी.

पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास की हैट्रिक
पाकिस्तान क्रिकेट में संन्यास की हैट्रिक (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रिका में सीरीज खेल रही है और दूसरी तरफ उसके तीन बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 36 घंटे के भीतर तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया है.

मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कहा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. मोहम्मद इरफ़ान ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने साथियों, कोचों और सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद. और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.

मोहम्मद इरफान क्रिकेट करियर
बता दें कि मोहम्मद इरफान ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 83 और टी20 में 16 विकेट के साथ कुल 109 विकेट लिए.

मोहम्मद इरफान और शोएब मलिक
मोहम्मद इरफान और शोएब मलिक (IANS PHOTO)

इमाद और आमिर ने भी संन्यास की घोषणा की
याद रहे कि उनसे पहले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. आमिर ने सभी प्रारूपों में 159 मैचों में 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए. जबकि इमाद वसीम ने 55 वनडे 75 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 मैचों में 117 विकेट लिए और 1540 रन बनाए.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, दो दिन में दो खिलाड़ियों ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रिका में सीरीज खेल रही है और दूसरी तरफ उसके तीन बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 36 घंटे के भीतर तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया है.

मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कहा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. मोहम्मद इरफ़ान ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने साथियों, कोचों और सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद. और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.

मोहम्मद इरफान क्रिकेट करियर
बता दें कि मोहम्मद इरफान ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 83 और टी20 में 16 विकेट के साथ कुल 109 विकेट लिए.

मोहम्मद इरफान और शोएब मलिक
मोहम्मद इरफान और शोएब मलिक (IANS PHOTO)

इमाद और आमिर ने भी संन्यास की घोषणा की
याद रहे कि उनसे पहले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. आमिर ने सभी प्रारूपों में 159 मैचों में 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए. जबकि इमाद वसीम ने 55 वनडे 75 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 मैचों में 117 विकेट लिए और 1540 रन बनाए.

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, दो दिन में दो खिलाड़ियों ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.