नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रिका में सीरीज खेल रही है और दूसरी तरफ उसके तीन बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर के बाद अब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 36 घंटे के भीतर तीसरे खिलाड़ी ने संन्यास का एलान किया है.
मोहम्मद इरफान ने क्रिकेट को अलविदा कहा
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की. मोहम्मद इरफ़ान ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने साथियों, कोचों और सभी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं, प्यार, उत्साह और अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद. और मैं उस खेल का समर्थन और जश्न मनाना जारी रखूंगा जिसने मुझे सब कुछ दिया है.
I have decided to retirement from international cricket.I want to express my deepest gratitude to my teammates, coaches,Thank you for the love, the cheers, and the unforgettable memories.and I will continue to support and celebrate the game that has given me everything🇵🇰 zindabad
— Mohammad Irfan (@M_IrfanOfficial) December 14, 2024
मोहम्मद इरफान क्रिकेट करियर
बता दें कि मोहम्मद इरफान ने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 10, वनडे में 83 और टी20 में 16 विकेट के साथ कुल 109 विकेट लिए.
इमाद और आमिर ने भी संन्यास की घोषणा की
याद रहे कि उनसे पहले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले. आमिर ने सभी प्रारूपों में 159 मैचों में 271 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए. जबकि इमाद वसीम ने 55 वनडे 75 टी20 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 130 मैचों में 117 विकेट लिए और 1540 रन बनाए.