नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम विकेट लेना होता है. 1877 से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस लम्बे फॉर्मेट में बल्लेबाजी का ज्यादा मौका मिलता है, इस लिए टेस्ट में विकेट काफी ज्यादा महत्वपुण होता है.
हर टीम के हर गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाज को अपना शिकार बनाना चाहते हैं जिसमें वे कामयाब भी होते हैं. लेकिन क्या आप ने ऐसा कभी देखा है जब एक ही गेंदबाज ने एक पारी में पूरे 10 विकेट झटक लिए हों.
क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ तीन बार ही हुआ है. जब इंग्लैंड के जिम लेकर 1956 में, भारत के अनिल कुम्बले 1999 में और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल 2021 में इस किर्तिमान को अंजाम दिया. हैरत की बात यह है कि यह तीनों रिकॉर्ड तीन बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और भारत के खिलफ आए हैं.
टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1- जिम लेकर (इंग्लैंड) 1956 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध
![जिम लेकर (इंग्लैंड)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/23069503_sss.png)
उस मैच को इंग्लैंड ने एक इनिंग और 170 रन जीता था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 459 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 84 रन पर ही सिमट गई, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा और उसकी दूसरी पारी भी 205 रन पर ढेर हो गई.
2- अनिल कुंबले (भारत) 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध
![अनिल कुंबले (भारत)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/23069503_aaaaafrr.png)
इस मैच में भारतीय टीम ने 212 रन से जीत दर्ज की थी. इंडिया ने पहली और दूसरी पारी में 252 और 339 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान ने पहली और दूसरी पारी में 172 और 207 रन बनाए थे.
3- एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) 2021 में भारत के विरुद्ध
![एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-12-2024/23069503_aaaaa.png)
इस मैच को भारत ने 372 रनों से जीता था. इंडिया ने पहली पारी में 325 और दूसरी पारी में 276 रन पर डिक्लेयर कर दी थी. जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 167 रन ही बना सकी थी.