नई दिल्ली : राहुल द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट के खास नाम हैं और आज के दिन को 23 साल पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहद खास बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में द्रविड और वीवीएस लक्ष्मण ने 335 रनों की पहाड़ जैसी पार्टनरशिप बनाई थी. दोनों खिलाड़ियों ने पूरे दिन 90 ओवर खेले थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज इन खिलाड़ियों को आउट नहीं कर पाया था उस दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना विकेट वापस लौटी थी.
-
VVS Laxman - 281(452).
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 14, 2024
Rahul Dravid - 180(353).
They Made Iconic 376 runs partnership after following on in BGT against Australia "OTD" in 2001. They both batted throughout the day - ONE OF THE GREATEST TEST INNINGS & PARTNERSHIP IN THE TEST HISTORY. 🇮🇳 pic.twitter.com/GBRpLv4f1p
दरअसल 14 मार्च 2001 को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत फोलोऑन खेल रही थी. तीसरे दिन जब खेल खत्म हुआ तब भारत का स्कोर 254 रन पर 4 विकेट था. टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 20 रन पीछे थी. चौथे दिन लक्ष्मण 109 और द्रविड 155 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज पर खेलने उतरे. उसके बाद ऐसा हुआ कि शायद ही इसके बारे में किसी ने सोचा हो, उस दिन इन दोनों खिलाड़ियों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की लेकिन भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा.
मैच को चौथे दिन 90 ओवर फेंके गए जिसमें दोनों की जोड़ी ने 335 रन जोडे. जिसमें लक्ष्मण ने नाबाद 275 और राहुल द्रविड ने 155 रन जोडे. अगले पांचवें दिन लक्ष्मण 6 रन और बनाकर 281 और राहुल द्रविड ने 25 रन और बनाकर 280 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए इसके बाद भारत ने अपनी फोलोऑन पारी को 657 पर 7 विकेट गंवाकर घोषित कर दिया. अब जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 384 रनों की जरूरत थी.
384 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने बुरी तरह हराया. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी से पहले ऐसा लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया 68.3 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई. इस सीरीज के पहले मैच में भारत मुंबई में हार गई थी फिर सीरीज का आखिरी मैच चेन्नई में खेला गया जिसको भारत ने जीतक सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था.