ETV Bharat / sports

नॉर्वे शतरंज में कारूआना से हारे प्रज्ञाननंदा, कार्लसन ने अलीरेजा को हराया - Norway Chess - NORWAY CHESS

R Praggnanandhaa loses to Fabiano Caruana : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा को नॉर्वे शतरंज के राउंड 9 में अमेरिका के फैबियानो कारूआना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मैग्नस कार्लसन दूसरे स्थान पर मौजूद हिकारू नाकामुरा से 1.5 अंक की बढ़त के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष पर चल रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

R PRAGGNANANDHAA
आर प्रज्ञाननंदा (ANI Photo)
author img

By PTI

Published : Jun 7, 2024, 5:35 PM IST

स्टावेंजर (नॉर्वे) : भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञाननंदा को नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के 9वें दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा, जबकि वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को आर्मगेडन (टाइब्रेकर) में हराया.

कार्लसन के अब 16 अंक हो गए हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिकारू नाकामुरा पर 1.5 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. नाकामुरा को चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से हार का सामना करना पड़ा.

कारूआना से आर्मगेडन में हारने के बावजूद प्रज्ञाननंदा 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वह चौथे नंबर पर काबिज अलीरेजा से एक अंक आगे हैं. कारूआना के 10.5 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर हैं. लिरेन 6 प्वाइंट्स के साथ अंतिम स्थान पर हैं.

महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली को चीन की टिंगजी लेई के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा जिससे वह चौथे स्थान पर खिसक गईं. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी भी चीन की वेन्जून जू से हार गईं.

वेन्जून जू अब 16 अंक लेकर शीर्ष पर हैं और उन्होंने खिताब के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है. टिंगजी लेई और यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक उनसे 1.5 अंक पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

वैशाली 11.5 अंकों के साथ चौथे, जबकि हम्पी 9 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. स्वीडन की अनुभवी खिलाड़ी पिया क्रैमलिंग 6.5 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं. वैशाली क्लासिकल गेम में हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही. बाकी सभी बाजियां ड्रॉ रही, जिसके बाद परिणाम के लिए आर्मगेडन का सहारा लिया गया.

ये भी पढे़ं :-

स्टावेंजर (नॉर्वे) : भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञाननंदा को नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के 9वें दौर में अमेरिका के फेबियानो कारूआना से हार का सामना करना पड़ा, जबकि वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के फिरोजा अलीरेजा को आर्मगेडन (टाइब्रेकर) में हराया.

कार्लसन के अब 16 अंक हो गए हैं और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिकारू नाकामुरा पर 1.5 अंक की बढ़त हासिल कर ली है. नाकामुरा को चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से हार का सामना करना पड़ा.

कारूआना से आर्मगेडन में हारने के बावजूद प्रज्ञाननंदा 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वह चौथे नंबर पर काबिज अलीरेजा से एक अंक आगे हैं. कारूआना के 10.5 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर हैं. लिरेन 6 प्वाइंट्स के साथ अंतिम स्थान पर हैं.

महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली को चीन की टिंगजी लेई के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा जिससे वह चौथे स्थान पर खिसक गईं. एक अन्य भारतीय खिलाड़ी कोनेरू हम्पी भी चीन की वेन्जून जू से हार गईं.

वेन्जून जू अब 16 अंक लेकर शीर्ष पर हैं और उन्होंने खिताब के लिए अपना दावा मजबूत कर दिया है. टिंगजी लेई और यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक उनसे 1.5 अंक पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

वैशाली 11.5 अंकों के साथ चौथे, जबकि हम्पी 9 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. स्वीडन की अनुभवी खिलाड़ी पिया क्रैमलिंग 6.5 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं. वैशाली क्लासिकल गेम में हारने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही. बाकी सभी बाजियां ड्रॉ रही, जिसके बाद परिणाम के लिए आर्मगेडन का सहारा लिया गया.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.