नई दिल्ली: भारत में कई खेल प्रमुखता के साथ खेले जाते हैं, देश में कई स्टार एथलीट अपने शानदार खेल के दम पर अपना नाम बना चुके हैं. वो आज लाखों-करोड़ों रुपए में खेले रहे हैं. वहीं दुनिया भर में भी तमाम ऐसे एथलीट्स हैं, जिन्होंने अपने खेल से बहुत ऊंचे आयाम स्थापित किए हैं. तो आज हम आपको भारत के टॉप 5 सबसे अमीर और दुनिया के सबसे 5 अमीर एथलीटों के बारे में बताने वाले हैं. उनकी कुल संपत्ति के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
![Net worth of Athletes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-08-2024/22308583_t.jpg)
भारत के सबसे अमीर 5 एथलीट
- नीरज चोपड़ा : भारत के ट्रैक एंड फील्ड जैवलिन थ्रोअर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा देश के सबसे अमीर एथलीट्स में शामिल हैं. नीरज की नेट वर्थ 2024 तक 4.5 मिलियन डॉलर है. चोपड़ा की कुल संपत्ति 4.5 मिलियन डॉलर हैं. नीरज की कमाई मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. वो हर महीने लगभग 30 लाख रुपये से ज़्यादा कमाते हैं. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा की सालाना आय 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.नीरज चोपड़ा (IANS PHOTOS)
- लवलीना बोरगोहेन : इंडिया की स्टार महिला मुक्केबाजी और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेना देशी की सबसे अमीर एथलीट्स में दूसरे स्थान पर हैं. लवलीना की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर हैं. भारतीय पैसों में उनकी आय 8.31 करोड़ रुपये है. लवलीना की आया अनेक राज्य सरकारों के एंडोर्समेंट और पुरस्कारों से आती है.लवलीना बोरगोहेन (IANS PHOTOS)
- निखत जरीन : भारत की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत ज़रीन देश की सबसे अमीर एथलीट्स में शामिल हैं. वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं. जरीन की कुल संपत्ति लगभग 500,000 डॉलर है, जबकि भारतीय पैसों के अनुसार 4.15 करोड़ रुपये हैं. निखत की प्रमुख आया उनके मुक्केबाजी करियर और स्पॉन्सरशिप से हैं.निखत जरीन (IANS PHOTOS)
- मनु भाकर : इंडिया की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली महिला निशानेबाजी मनु भाकर देश के सबसे अमीर एथलीट्स में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 2 मिलियन है. मनु की आय का जारिए सरकारी प्रोत्साहनों और स्पॉन्सरशिप से है.मनु भाकर (IANS PHOTOS)
- अविनाश साबले : भारत के स्टार धावक अविनाश साबले देश के सबसे अमीर एथलीट्स में पांचवे स्थान पर हैं. अविनाश भारत के लिए 3000 मीटर स्टीपलचेज़ स्पर्धा में काफी नाम कमा चुके हैं. उन्होंने एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कुल संपत्ति लगभग $200,000 INR 1.66 करोड़ है, जो मुख्य रूप से उनके खेल करियर और राष्ट्रीय प्रोत्साहनों से आती है.अविनाश साबले (IANS PHOTOS)
दुनिया के सबसे अमीर पांच एथलीट
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो : पुर्तगाल के 39 वर्षीय फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ $260 मिलियन है. उनकी ऑन-फील्ड आय $200 मिलियन और ऑफ-फील्ड आय $60 मिलियन हैं. उनकी आय किसी भी फुटबॉल खिलाड़ी से सबसे अधिक है. रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स में नंबर 1 पर हैं.क्रिस्टियानो रोनाल्डो (IANS PHOTOS)
- जॉन रहम : स्पेन के 29 वर्षीय स्टार गोल्फर जॉन रहम की कुल आय $218 मिलियन है. उनकी ऑन-फील्ड आय $198 मिलियन और ऑफ-फील्ड आय $20 मिलियन हैं. रहम दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एथलीट है.जॉन रहम (IANS PHOTOS)
- लियोनेल मेस्सी : अर्जेंटीना के 36 वर्षीय स्टार फुटबॉलर की कुल आय $135 मिलियन हैं. वो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्से में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सबसे अमीर दूसरे फुटबॉलर हैं. उनकी ऑन-फील्ड आय $65 मिलियन और ऑफ-फील्ड आय $70 मिलियन हैं.लियोनेल मेस्सी (IANS PHOTOS)
- लेब्रोन जेम्स : संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) के 39 वर्षीय स्टार बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रोन जेम्स की कुल आय $128.2 मिलियन है. वो दुनिया के सबसे अमीर चौथे एथलीट है. उनकी ऑन-फील्ड आय $48.2 मिलियन और ऑफ-फील्ड आय $80 मिलियन हैं.लेब्रोन जेम्स (IANS PHOTOS)
- जियानिस एंटेटोकोउनम्पो: ग्रीस के 29 वर्षीय स्टार बास्केटबॉल प्लेयर जियानिस एंटेटोकोउनम्पो दुनिया के सबसे अमीर पाचंवें एथलीट्स हैं. उनकी कुल आय $111 मिलियन हैं. उनकी ऑन-फील्ड आय $46 मिलियन और ऑफ-फील्ड आय $65 मिलियन हैं.जियानिस एंटेटोकोउनम्पो (IANS PHOTOS)