ETV Bharat / sports

डायमंड लीग में नीरज ने किया सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो, फाइनल के लिए किया क्वालीफाई - Lausanne Diamond League 2024

Lausanne Diamond League 2024 : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में 90 मीटर के मार्क से मामूली अंतर से चूक गए. चोपड़ा ने इस दौरान सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो किया और दूसरे स्थान पर रहकर डायमंड लीग फाइनल के लिए अपना टिकट कटा लिया. पढे़ं पूरी खबर.

neeraj chopra
नीरज चोपड़ा (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 23, 2024, 2:01 AM IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड) : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लिया. ग्रोइन इंजरी से जूझने के बावजूद भारत के गोल्डन बॉय ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ किया. चोपड़ा ने सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो किया और डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

नीरज ने की खराब शुरुआत
नीरज ने पहला थ्रो 82.10 मीटर का किया, जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो नहीं है. पहले थ्रो के बाद नीरज चौथे स्थान रहे. इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 83.21 मीटर का किया और तीसरे नंबर पर रहे. तीसरे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 83.13 मीटर थ्रो किया और चौथे स्ठान के साथ वह शीर्ष-3 में जाने से चूक गए. इसके बाद चौथे राउंड में भी स्टार एथलीट ने निराश किया और 82.34 मीटर का थ्रो किया. चोपड़ा पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए.

5वें राउंड में किया 85.58 मीटर थ्रो
नीरज चोपड़ा ने 5वें राउंड में 85.58 मीटर का थ्रो किया और वह फिर से शीर्ष 3 में आ गए. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना शानदार थ्रो दर्ज किया और यूक्रेन के फ़ेल्फ़नर, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 83.38 मीटर था को पीछे छोड़ दिया.

छठे राउंड में किया सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो
फिर छठे राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल करते हुए इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. वह 90 मीटर के मार्क से बस थोड़ा ही पीछे रह गए. सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.49 मीटर के साथ वह डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

फाइनल स्टैंडिंग :-

  1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) - 90.61 मीटर
  2. नीरज चोपड़ा (भारत) - 89.49 मीटर
  3. जूलियन वेबर (जर्मनी) - 87.08 मीटर

एंडरसन पीटर्स ने तोड़ा मीट रिकॉर्ड
ग्रेनाडा के स्टार एथलीट एंडरसन पीटर्स ने अपने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर थ्रो किया. इस शानदार थ्रो के साथ ही उन्होंने 2015 में केशोर्न वाल्कोट द्वारा बनाए गए 90.16 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

5 सितंबर को होगी अगली मीट
नीरज चोपड़ा अब 5 सितंबर को ज्यूरिख डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे - जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है. 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले चौपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में भी दूसरे स्थान पर फिनिश किया है.

14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा फाइनल
नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे. वहीं, पिछले साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे. मौजूदा सत्र का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा. लुसाने डायमंड लीग के बाद नीरज अभी दूसरे स्थान पर है. बता दें कि डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष-6 में रहने वाले एथलीट फाइनल में भाग लेंगे. नीरज ने फाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है.

अरशद नदीम ने नहीं लिया भाग
पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया. उनके अलावा पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले सभी 5 खिलाड़ी लुसाने डायमंड लीग 2024 में शामिल रहे.

ये भी पढे़ं :-

लुसाने (स्विट्जरलैंड) : भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लिया. ग्रोइन इंजरी से जूझने के बावजूद भारत के गोल्डन बॉय ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ किया. चोपड़ा ने सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो किया और डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया.

नीरज ने की खराब शुरुआत
नीरज ने पहला थ्रो 82.10 मीटर का किया, जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो नहीं है. पहले थ्रो के बाद नीरज चौथे स्थान रहे. इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 83.21 मीटर का किया और तीसरे नंबर पर रहे. तीसरे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 83.13 मीटर थ्रो किया और चौथे स्ठान के साथ वह शीर्ष-3 में जाने से चूक गए. इसके बाद चौथे राउंड में भी स्टार एथलीट ने निराश किया और 82.34 मीटर का थ्रो किया. चोपड़ा पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए.

5वें राउंड में किया 85.58 मीटर थ्रो
नीरज चोपड़ा ने 5वें राउंड में 85.58 मीटर का थ्रो किया और वह फिर से शीर्ष 3 में आ गए. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपना शानदार थ्रो दर्ज किया और यूक्रेन के फ़ेल्फ़नर, जिनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 83.38 मीटर था को पीछे छोड़ दिया.

छठे राउंड में किया सीजन बेस्ट 89.49 मीटर थ्रो
फिर छठे राउंड में नीरज चोपड़ा ने कमाल करते हुए इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया. वह 90 मीटर के मार्क से बस थोड़ा ही पीछे रह गए. सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.49 मीटर के साथ वह डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

फाइनल स्टैंडिंग :-

  1. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) - 90.61 मीटर
  2. नीरज चोपड़ा (भारत) - 89.49 मीटर
  3. जूलियन वेबर (जर्मनी) - 87.08 मीटर

एंडरसन पीटर्स ने तोड़ा मीट रिकॉर्ड
ग्रेनाडा के स्टार एथलीट एंडरसन पीटर्स ने अपने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर थ्रो किया. इस शानदार थ्रो के साथ ही उन्होंने 2015 में केशोर्न वाल्कोट द्वारा बनाए गए 90.16 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

5 सितंबर को होगी अगली मीट
नीरज चोपड़ा अब 5 सितंबर को ज्यूरिख डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे - जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है. 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले चौपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में भी दूसरे स्थान पर फिनिश किया है.

14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा फाइनल
नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे. वहीं, पिछले साल वह दूसरे स्थान पर रहे थे. मौजूदा सत्र का डाइमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा. लुसाने डायमंड लीग के बाद नीरज अभी दूसरे स्थान पर है. बता दें कि डाइमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष-6 में रहने वाले एथलीट फाइनल में भाग लेंगे. नीरज ने फाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है.

अरशद नदीम ने नहीं लिया भाग
पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया. उनके अलावा पेरिस ओलंपिक के जेवलिन थ्रो फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले सभी 5 खिलाड़ी लुसाने डायमंड लीग 2024 में शामिल रहे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.