नई दिल्ली: भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय फैंस को एक बार फिर निराश किया है. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 का खिताब जीतने से चूक गए. भारतीय फैंस को उनसे खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन नीरज ऐसा नहीं कर पाए. दरअसल नीरज चोपड़ा काफी लंब समय से ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वो पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने में विफल रहे थे और अब डायमंड लीग 2024 के फाइनल में भी इसका असर देखने के लिए मिला. इसका नतीज ये हुआ कि नीरज खिताब अपने नाम करने से सिर्फ 1 सेंटीमीटर से रह गए.
1 सेंटीमीटर से खिताब जीतने से चूके नीरज चोपड़ा
ब्रसेल्स में डायमंड लीग 2024 का फाइनल शानिवार रात खेला गया. इस फाइनल इवेंट में भारत के शीर्ष बाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 87.86 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर दूसरा स्थान हासिल किया. इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट का विनर बनने से लगातार दूसरी बार चूक गए हैं. नीरज ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे.
Still the King👑, making us proud on the global stage🫡
— SAI Media (@Media_SAI) September 14, 2024
Neeraj, the GOAT might have missed the 💎 but he is still making us proud by with a strong 2️⃣nd place finish at the #DimaondLeagueFinal in Brussels with a stellar throw of 87.86 meters! Despite missing the top spot by just… pic.twitter.com/rpAOGgOzKo
पीटर्स बने डायमंड लीग के विनर
इस फाइनल मैच में 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो कर ग्रेनेडियन जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स विजेता बने. पीटर्स ने पेरिस ओलंपिक में नीरज के बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अब नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में सिर्फ उनसे 1 सेंटीमीटर से चूक गए. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 85.97 मीटर का थ्रो किया और नीरज चोपड़ा के बाद तीसरे स्थान पर रहे.