रांची: राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024 के पहले चरण के दूसरे दिन आठ टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए. इस दौरान हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और झारखंड ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की हैं. हरियाणा ने मणिपुर को 8-0 से, महाराष्ट्र ने मिजोरम को 3-0 से, मध्य प्रदेश और ओडिशा को शूटआउट में 3-2 से और झारखंड ने बंगाल को 2-0 से हराकर बुधवार को जीत हासिल की हैं.
पहला मैच - हरियाणा और मणिपुर के बीच हुए एकतरफा मुकाबले में पूजा (2) ने शुरुआत में ही गोल कर दिया, जबकि हॉकी हरियाणा की ओर से रितिका (17, 29), मंजू चोरसिया (20) और भटेरी (37) ने तीसरे क्वार्टर तक लगातार अटैकिंग् खेल जारी रखा. अंतिम क्वार्टर में शशि खासा (49, 50, 56) ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक त्वरित हैट्रिक बनाई, जिसने मणिपुर की कमजोर रक्षा को उजागर कर दिया. हरियाणा ने शानदा जीत दर्ज कर ली.
दूसरा मैच - महाराष्ट्र ने मिजोरम 3-0 से हरा दिया. तनुश्री दिनेश कडू (13) ने पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक गोल में बदलकर महाराष्ट्र का खाता खोला. इसके बाद मोनिका तिर्की (26) ने महाराष्ट्र के लिए एक और पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिए दूसरा गोल किया. जिसके बाद कप्तान अश्विनी कोलेकर (50) ने एक शानदार फील्ड गोल करके विजयी गोल किया. मिजोरम ने पेनल्टी कॉर्नर सहित कुछ मौके बनाए, लेकिन वे इसका पूरा फ़ायदा उठाने में विफल रही और अंत में मैच हार गई.
तीसरा मैच - मध्य प्रदेश और ओडिशा की महिला टीमों के बीच जोरदार मैच देखने के लिए मिला. ये मैच फुल टाइम तक 2-2 की बराबरी पर छूटा. इसके बाद इस मैच का फैसला शूटआउट में निकला. शूटआउट में मध्य प्रदेश की ओर से 3 और ओडिशा की ओर से 2 गोल किए गए. ऐसे में मध्य प्रदेश ने ओडिशा को शूटआउट में 3 - 2 से हरा दिया. इस मचै में स्वाति (22), आश्रिता ठाकुर (59) में मध्य प्रदेश के लिए गोल किए तो वहीं, ओडिशा के लिए तनुजा टोप्पो (34) और द्रुपति नाइक (51) ने गोल किए.
चौथा मैच - आज के चौथे मैच में झारखंड की टीम ने बंगाल को 2-0 से धूल चटा दी. इस मैच में झारखंड के लिए डुंगडुंग स्वीटी ने फील्ड गोल किया तो वहीं, प्रमोदनी लाकड़ा ने पैनल्टी कॉर्नर के तहत गोल कर टीम को पहले हाफ में 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद दूसरे हाफ में कोई भी टीम और गोल नहीं कर पाई और झारखंड की टीम ने 2-0 से बंगाल को हरा दिया.