नई दिल्ली: गुजरात में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस फंक्शन में इंडिया समेत अन्य देशों के कई बड़े-बड़े क्रिकटर्स भी शामलि हुए हैं. ये सभी क्रिकेटर्स शुक्रवार को जामनगर पहुंच गए थे. अब इस प्री वेडिंग फंक्शन से कई क्रिकेटर्स के धमाकेदार लुक सामने आ रहे हैं. फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को इस अवतार में देख पूरी तरह से हैरान रह गए हैं. फैंस को अपने लुक से दीवाना कर देने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है.
एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे हैं. इस फंक्शन में उनका जलवा देखने को मिला. धोनी ब्लैक और वाइट के कॉम्बिनेशन में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं साक्षी ब्लैक कलर के लहंगे में कहर ढाह रही है. इन दोनों को इस शाही लुक को देख इनके फैंस दीवाने हो गए हैं. इस फंक्शन में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी चार चांद लगाए. वो ब्लैक शूट में किसी बॉलीवुड स्टार से कम नजर नहीं आ रहे हैं.
इनके अलावा पार्टी में न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रे़ड बोल्ड भी अपनी पत्नी संग नजर आ रही है. इन दोनों का लुक भी काफी बेहतरीन है. वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड भी अपनी पत्नी के साथ फंक्शन में शानदार लुक में नजर आए. उनकी शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वेस्टइंडीज के एक और दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी बेहतरीन लुक में दिखे, उन्होंने भी किंग खान के साथ तस्वीर खिंचवाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.