नई दिल्ली : क्रिकेट जगत ने दोस्ती के कई खूबसूरत उदाहरण देखे हैं, लेकिन एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच का रिश्ता मजबूत है. उनकी दोस्ती मैदान से परे भी फैली हुई है क्योंकि वे मैदान के बाहर भी बहुत करीब हैं. उनकी दोस्ती स्पष्ट है क्योंकि धोनी को प्यार से 'थाला' और रैना को 'चिन्ना थाला' के नाम से जाना जाता है.
MS Dhoni & Suresh Raina retired together " otd in 2020" from international cricket 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2024
- best friends forever, iconic duo...!!!!! pic.twitter.com/264YnZwEBj
कब हुई दोस्ती की शुरुआत ?
सुरेश रैना अपनी किताब (आत्मकथा) में लिखते हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान के साथ उनकी दोस्ती की नींव 2005 के दलीप ट्रॉफी के दौरान पड़ी थी. उन दिनों फरवरी 2005 में ग्वालियर में एक मैच खेला जा रहा था, जिसमें रैना धोनी के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और आक्रामक खेल शैली से काफी प्रभावित हुए थे. उसके बाद भारत की सीनियर टीम के लिए बेंगलुरु में आयोजित कैंप में दोनों को साथ देखा गया था. समय के साथ उनकी दोस्ती इतनी बढ़ गई कि वे एक कमरा भी शेयर करने लगे.
The emotional retirement video of MS Dhoni.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2023
- He included his highs, lows, friends & everything included in his 16 years of career. pic.twitter.com/MkI33ZaZ57
धोनी और रैना ने 15 अगस्त को लिया संन्यास
एमएस धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह एक साल से ज्यादा समय से क्रिकेट से दूर थे, फिर 15 अगस्त 2020 को यानी भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर एमएस धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. क्रिकेट जगत अभी धोनी के संन्यास की खबर से उबर भी नहीं पाया था, तभी कुछ घंटे बाद सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
On this day in 2020, MS Dhoni and Suresh Raina retired from international cricket, leaving fans in awe of their legacy. two great player of red ball cricket.#BCCI#goatofcricket #MSDhoni #sureshraina pic.twitter.com/GnbaXWgiYI
— Manish kapoor (@I_am_bihari1) August 15, 2024
15 अगस्त को क्यों लिया संन्यास ?
सुरेश रैना ने काफी समय पहले मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में 15 अगस्त को संन्यास लेने की वजह बताते हुए कहा था, 'हमने पहले ही 15 अगस्त को संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. धोनी का जर्सी नंबर 7 है, मेरा जर्सी नंबर 3 है. दोनों मिलाकर 73 होते हैं और 15 अगस्त 2020 को भारत की आजादी के 73 साल पूरे हो गए. मेरे हिसाब से संन्यास के लिए इससे बेहतर दिन और कोई नहीं हो सकता था'.
- ODI WC winner as Captain
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2024
- T20I WC winner as Captain
- CT winner as Captain
- POTM in WC final
- 17266 runs in International cricket
MS DHONI - THE GREATEST, retired from International cricket " otd in 2020". 🇮🇳 🌟 pic.twitter.com/ytP0jbLhfS
सुरेश रैना 2011 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन बतौर कप्तान एमएस धोनी की उपलब्धियां बहुत कुछ बयां करती हैं. 2007 टी20 विश्व कप के दौरान धोनी को कप्तान बनाया गया था और उन्होंने भारत को जीत दिलाने के बाद ही आराम किया था. इसके अलावा भारत ने धोनी की कप्तानी में 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी.