नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट को सभी फॉर्मेट में सबसे धीमा और शांत खेल माना जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज रन बनाने के लिए जल्दी नहीं दिखाता और आराम से अपना समय लेते हुए सेट होता है. इसके बाद धीमे-धीमे रन बनाता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भी कई ऐसे बल्लेबाज पैदा हुए हैं, जिन्होंने धीमा खेलने की सोचा ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
- एडम गिलक्रिस्ट : टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट टॉप पर हैं. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में की 137 पारियों में सबसे ज्यादा 100 छक्के लगाए हैं.
- एमएस धोनी : भारत के दिग्गज क्रिकेट और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. धोनी के नाम 144 टेस्ट पारियों में 78 छक्के दर्ज हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को भी नंबर बन बनाए हैं. वो टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभाते थे.
- ऋषभ पंत : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए है. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची 56 पारियों में 55 छक्कों के साथ टॉप तीन में बने हुए हैं.
- ब्रेड हेडन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हेडन टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों में लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 112 टेस्ट पारियों में 54 छक्के लगाए हैं.
- ब्रेंडन मैकुलम : न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बललेबाज और वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों में पांचवे नंबर पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. मैकुलम ने 84 पारियों में 34 छक्के लगाए हैं.