नई दिल्ली : भारत के स्टार तेज गेंदबाज टखने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं. अभी भी यह तय नहीं है कि मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम में कब वापसी करेंगे. लेकिन इस दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज ने साफ कर दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले 100% फिट होना चाहते हैं.
फिटनेस पर लगा रहे ध्यान
शमी ने दावा किया है कि वह टीम में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन कोई जोखिम नहीं लेंगे. अनुभवी तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं ताकि लंबे समय तक उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
कोशिश जल्दी ही कर रहा हूं : शमी
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोलते हुए, जहां उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, शमी ने संवाददाताओं से कहा, 'कोशिश जल्दी ही कर रहा हूं, क्योंकि मैं जनता हूं काफी समय हो गया है टीम से बाहर रहते हुए. हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मुझे कोई असुविधा न हो. मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना है, ताकि कोई असुविधा न हो'.
Mohammad Shami said, " i've already started bowling, but i don't want to return until i'm 100% fit, be it the new zealand or australia series. i want to give my best for india". pic.twitter.com/e1nqjwHgkO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2024
जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं शमी
दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जितना मजबूत होकर वापसी करूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और फिर से चोटिल होने का जोखिम नहीं उठाना चाहता. चाहे वह बांग्लादेश, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ हो. मैंने पहले ही गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन मैं तब तक कोई जोखिम नहीं लूंगा जब तक मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता'.
10 महीने से हैं क्रिकेट से दूर
34 वर्षीय तेज गेंदबाज को क्रिकेट एक्शन से बाहर हुए करीब 10 महीने हो गए हैं. शमी ने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेला था. इसके बाद उन्हें टखने में चोट लग गई, जिसके लिए उन्होंने इस साल की शुरुआत में सर्जरी करवाई थी. लेकिन, अब वह दोबारा से टीम इंडिया में वापसी की राह पर हैं.