नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक ने मयंक को इंटरनेशनल डेब्यू कैप पहनाई. राष्ट्रीय टीम में डेब्यू के बाद मयंक यादव ने अपने ही अंदाज में गेंदबाजी की.
तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में मयंक यादव ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ओवर मेडन फेंककर रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करा लिया है.
That's some start to Mayank Yadav's international career ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
He starts off with a maiden 🔥
Live - https://t.co/Q8cyP5jXLe#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XyqJxarYxO
इसके साथ ही मयंक यादव टी20 डेब्यू में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर और मौजूदा गेंदबाज अर्शदीप सिंह हासिल कर चुके हैं.
इस मैच में मयंक यादव ने 5.20 की इकॉनमी से 21 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया. भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, क्योंकि भारत ने बांग्लादेश द्वारा दिए गए 128 रनों के लक्ष्य को 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू मैच में पहला ओवर मेडन फेंकने वाले गेंदबाज
अजीत अगरकर (दक्षिण अफ्रीका 2006)
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में अगरकर को छठा ओवर दिया गया, जिस में उन्होंने क्रीज पर मौजूद हर्षल गिब्स को काफी परेशान किया और उस ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इसके साथ ही वह अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू के पहले ओवर में मेडन फेंकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
अर्शदीप सिंह (इंग्लैंड 2022)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साउथेम्प्टन 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू किया. इस मैच में अर्शदीप को दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की. क्रीज पर मौजूद जेसन रॉय उनकी स्विंग गेंदों से परेशान थे.
इस ओवर में अर्शदीप ने एक भी रन नहीं दिया. (लेकिन दो लेग बाई के रन दिए जो गेंदबाज के खाते में नही आता है) इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले टीम इंडिया के दूसरे गेंदबाज बन गए.
अगरकर के बाद करीब 16 साल बाद किसी दूसरे गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल की. अर्शदीप ने इस मैच में 3.3 ओवर में 2 विकेट लेने में कामयाब हुए और भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 50 रनों से हराया.