ETV Bharat / sports

संजीव गोयनका ने तोड़ी चुप्पी, बताया LSG में क्या होगा केएल राहुल का भविष्य ? - IPL 2025

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 28, 2024, 5:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 5:47 PM IST

Sanjiv Goenka on KL Rahul : आईपीएल 2025 से पहले आज लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के कप्तान केएल राहुल के टीम में आगे बने रहने पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात बोली हैं. पढ़िए पूरी खबर...

kl rahul and sanjiv goenka
केएल राहुल और संजीव गोयनका (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा था, जिसके बाद मैदान पर टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल के साथ बहस करते हुए नजर आए थे. तब से लगातार सवाल उठ रहे थे कि क्या लखनऊ केएल राहुल को आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान नियुक्त करेगी या नहीं, या फिर केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया जाएगा. इस पर अब संजीव गोयनका ने बड़ा बया दिया है.

sanjiv goenka
संजीव गोयनका (IANS PHOTOS)

टीम में राहुल के भविष्य पर संजीव गोयनका ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक निजी मीडिया संस्थान के साथ बात करते हुए केएल राहुल को लेकर स्थिति साफ कर दी है. गोयनका ने कहा है कि, 'केएल राहुल एलएसजी के पारिवारिक सदस्य हैं. टीम की कप्तानी और रिटेशन पर फैसला करने के लिए अभी भी बहुत समय बचा है'.

kl rahul
केएल राहुल (IANS PHOTOS)

क्या केएल राहुल आईपीएल 2025 में रहेंगे टीम के कप्तान ?
संजीव गोयनका ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि, आईपीएल 2025 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ बने रहे सकते हैं. लेकिन वो टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं इस बारे में सोचा जाएगा. लखनऊ की टीम अब नए कप्तान पर भी विचार कर सकती है. टीम में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी मौजूद हैं, जो कप्तानी का एक बेहतरीन विकल्प हैं वो आईपीएल 2024 में टीम के उपकप्तान थे और राहुल की गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा लखनऊ की टीम नीलामी में भी किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ सकती है, जो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए सकती है.

ये खबर भी पढ़ें : जहीर खान बने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर, आईपीएल 2025 में एक्शन में आएंगे नजर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा था, जिसके बाद मैदान पर टीम के मालिक संजीव गोयनका राहुल के साथ बहस करते हुए नजर आए थे. तब से लगातार सवाल उठ रहे थे कि क्या लखनऊ केएल राहुल को आईपीएल 2025 में टीम का कप्तान नियुक्त करेगी या नहीं, या फिर केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया जाएगा. इस पर अब संजीव गोयनका ने बड़ा बया दिया है.

sanjiv goenka
संजीव गोयनका (IANS PHOTOS)

टीम में राहुल के भविष्य पर संजीव गोयनका ने दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक निजी मीडिया संस्थान के साथ बात करते हुए केएल राहुल को लेकर स्थिति साफ कर दी है. गोयनका ने कहा है कि, 'केएल राहुल एलएसजी के पारिवारिक सदस्य हैं. टीम की कप्तानी और रिटेशन पर फैसला करने के लिए अभी भी बहुत समय बचा है'.

kl rahul
केएल राहुल (IANS PHOTOS)

क्या केएल राहुल आईपीएल 2025 में रहेंगे टीम के कप्तान ?
संजीव गोयनका ने अपने इस बयान से साफ कर दिया है कि, आईपीएल 2025 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ बने रहे सकते हैं. लेकिन वो टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं इस बारे में सोचा जाएगा. लखनऊ की टीम अब नए कप्तान पर भी विचार कर सकती है. टीम में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भी मौजूद हैं, जो कप्तानी का एक बेहतरीन विकल्प हैं वो आईपीएल 2024 में टीम के उपकप्तान थे और राहुल की गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा लखनऊ की टीम नीलामी में भी किसी ऐसे खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ सकती है, जो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए सकती है.

ये खबर भी पढ़ें : जहीर खान बने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर, आईपीएल 2025 में एक्शन में आएंगे नजर
Last Updated : Aug 28, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.