नई दिल्ली : क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आते हैं. रनों का अंबार लगाते हुए बल्लेबाज मैदान पर अक्सर चौके-छक्कों की बरसात कर देते हैं. क्रिकेट के इतिहास में कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपने दमखम से गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दिया है.
आज हम आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी हैं, जिसे जानकर आप पूरी तरह दंग रह जाएंगे, क्योंकि ये कोई बल्लेबाज नहीं लेकिन अपने समय का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज है.
#OnThisDay in 2013, Shahid Afridi scored 88 runs against SA & hit the longest six of 158m
— Maham Gillani (@dheetafridian__) March 17, 2022
“He smashed it,he smahed it miles, wow it’s right on top of the roof. It would've been gone to the golf court,it might have gone to the golf court”@SAfridiOfficial
https://t.co/jHIGtJ5CvX
क्रिकेट इतिहास के सबसे लंबे छक्के
1 - शाहीद अफरीदी: पाकिस्तान पूर्व कप्तान और स्पिन ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. अफरीदी ने 17 मार्च 2103 में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गए वनडे सीरीज में क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने जोहान्सबर्ग में अफ्रीका गेंदबाज रयान मैकलारेन की गेंद पर 153 मीटर का छक्का लगाया था, जो क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का है. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है.
2 - ब्रेट ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2005 में ब्रिसबेन के गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 130 मीटर का छक्का लगाया था. उन्होंने स्टेडियम की छत के ऊपर से मैदान के बाहर गेंद को अभ्यास वाले नेट्स में पहुंचा दिया था.
3 - मार्टिन गप्टिल: न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे लंबा छक्का लगाया था. गप्टिल ने 127 मीटर का छक्का लगाया था. अफ्रीकाई गेंदबाज लोनवाबो त्सोत्सोबे को गप्टिल ने छ्क्का लगाया था. ये गेंद वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम के स्टैंड की छत से टकराई थी.
4 - कोरी एंडरसन: न्यूजीलैंड के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज कोरी एंडरसन, जो वर्तमान में यूएसए के लिए खेलते हैं. उनके नाम क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा छक्का दर्ज है. उन्होंने 2014 में नेपियर में भारत के खिलाफ 122 मीटर का छक्का लगाया था. कोरी में मोहम्मद शमी को ये छक्का स्क्वायर लेग बाउंड्री के ऊपर से लगाया था.
5 - लियाम लिविंगस्टन: इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा छक्का लगाने के मामले में संयुक्त रूप में कोरी एंडरसन के साथ मौजूद हैं. लिविंगस्टन ने 2021 में हेडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में 122 मीटर का छक्का लगाया था. उन्होंने हारिस राउफ को छक्का लगाते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया था.
6 - मार्क वॉ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ ने 1999 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 120 मीटर का छक्का लगाया था. ये छक्का क्रिकेट इतिहास का पांचवा सबसे लंबा छक्का है. उन्होंने न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी को छक्का लगाया था.