नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 रिटेंशन की घोषणा से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका से मिलने कोलकाता गए. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल एलएसजी से अलग हो सकते हैं, लेकिन सोमवार को हुई बैठक ने शायद उनकी योजना बदल दी है.
संजीव गोयनका से मिले केएल राहुल
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच यह बैठक 1 घंटे तक चली और अलीपुर के जज कोर्ट रोड पर हुई. इसमें चर्चा का विषय राहुल के संभावित रिटेंशन और अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों के संयोजन पर था.
KL Rahul met Sanjeev Goenka in Kolkata.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2024
- Lucknow Supergiants eager to retain KL for IPL 2025. (Cricbuzz). pic.twitter.com/PEjFAI08fh
एलएसजी में रिटेन होना चाहते हैं राहुल
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी दावा किया कि राहुल ने एलएसजी द्वारा रिटेन किए जाने के बारे में अपनी मंशा जाहिर की है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर कोई वादा नहीं किया है.
KL Rahul wants to be retained by LSG ahead of IPL auction but LSG might not be all that interested. (PTI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 27, 2024
- LSG management has not given any commitments to KL Rahul even yesterday's meeting. pic.twitter.com/XhD2uf6eir
एलएसजी के घटनाक्रम से अवगत एक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'हां, राहुल कोलकाता आए और आरपीजी मुख्यालय में डॉ. गोयनका से मिले. उन्होंने डॉ. गोयनका से साफ कहा है कि वह रिटेन रहना चाहते हैं. हालांकि, जब तक बीसीसीआई रिटेंशन पॉलिसी नहीं बना लेता, तब तक एलएसजी प्रबंधन अपनी योजना नहीं बनाना चाहेगा'.
An IPL Governing member in LSG said - " kl rahul came to kolkata & met sanjiv goenka at rpg head office. rahul has clearly told goenka that he wants to be retained. till bcci comes up with retention policy, lsg management can't commit anyone". (pti). pic.twitter.com/lr8PNlBjDf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 27, 2024
आईपीएल सूत्र ने आगे कहा, 'देखिए, राहुल रिटेंशन चाहते हैं, लेकिन जब तक एलएसजी को पता नहीं चल जाता कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करना है और नया पर्स क्या है, तब तक वे किसी को भी प्रतिबद्ध नहीं कर सकते'.
राहुल पर बीच मैदान भड़क गए थे गोनका
बता दें कि, आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और एलएसजी को बुरी तरह से हरा दिया था. इस शर्मनाक हार के बाद गोयनका को कप्तान राहुल पर बुरी तरह से भड़कते हुए देखा गया था.
The body language of LSG owner Sanjeev Goenka was awful during his post-match conversation with KL Rahul. Disappointment after a loss like that is obvious, but owners should never do this in public view with cameras all around. KL didn't have a great day, but I feel for him here. pic.twitter.com/ycZfzjMrvY
— Zucker Doctor (@DoctorLFC) May 8, 2024
आईपीएल मैच के बाद राहुल के साथ गोयनका की एनिमेटेड चैट ने लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि कई लोगों ने सोचा कि इससे आईपीएल 2025 में एलएसजी के साथ राहुल का जुड़ाव खत्म हो जाएगा. हालांकि, मौजूदा घटनाक्रम से ऐसा लगता है कि दोनों के लिए यह सब अतीत की बात है, और वे प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर को जीतने के लिए अपना सहयोग जारी रख सकते हैं.
स्लो बैटिंग के लिए झेली आलोचना
केएल राहुल को पिछले साल अपनी स्लो स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी के कारण बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था क्योंकि वह पावरप्ले में एलएसजी को शानदार शुरुआत देने में विफल रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 520 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 136.12 था और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वह अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाने में विफल रहे थे.