ETV Bharat / sports

कोलकाता और पंजाब आज होंगी आमने-सामने, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें - ipl 2024 - IPL 2024

KKR vs PBKS Match Preview : आज कोलकाता और पंजाब आपस में सीजन का पहला मुकाबला खेलेंगी. पंजाब जहां जीत की पटरी पर लौटकर प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखना चाहेगी वहीं, कोलकाता खुद की स्थिति मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. पढ़ें पूरी खबर....

पंजाब बनाम कोलकाता
पंजाब बनाम कोलकाता
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 26, 2024, 6:00 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा. हालांकि, बाकी सभी टीमें अभी तक आपस में एक-एक मैच खेल चुकी हैं लेकिन पंजाब और केकेआर के बीच अभी तक मुकाबला नहीं खेला गया है. आज जब दोनों टीमें खेलने के लिए उतरेंगी तो उनका इरादा जीत का होगा.

दोनों टीमों का सीजन में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल में दोनों टीमों के अगर प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत हासिल की है जो नीचे से दूसरे स्थान पर है.

KKR बनाम PBKS हेड टू हेड
कोलकाता बनाम पंजाब किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले मैच में पंजाब को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं, केकेआर ने शानदार जीत हासिल की थी.

केकेआर की ताकत
वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की टीम ओवरऑल शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुनील नारायण टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने में कामयब हो रहे हैं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी. इसके साथ ही गेंदबाजी में हर्षित राणा, सुनील नारायण का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जब जब टीम को जरूरत हुई किसी न किसी खिलाड़ी न महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पंजाब की कमजोरी
पंजाब की इस सीजन में बल्लेबाजी कमजोर रही है. पंजाब के पास कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज है लेकिन बल्लेबाजी में पंजाब ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. शिखर धवन इंजरी की वजह से प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं वहीं सैम करन भी खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. पंजाब के दो बल्लेबाज शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. बेंगलुरु ने अब तक जो एक मुकाबला जीता है उसमें पंजाब के खिलाफ ही जीत हासिल हुई है.

पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की बाउंड्री छोटी है. इस वजह से यहा हाईस्कोर देखने को मिल सकता है. कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस पिच पर 200 का आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं कोई भी टीम यहां पहले गेंदबाजी कर लक्ष्या का पीछा करना पसंद करेगी. बल्लेबाजों को शांत रखने के लिए गेंदबाजों को खास प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स प्लेइन-11 - रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें : दिल्ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा. हालांकि, बाकी सभी टीमें अभी तक आपस में एक-एक मैच खेल चुकी हैं लेकिन पंजाब और केकेआर के बीच अभी तक मुकाबला नहीं खेला गया है. आज जब दोनों टीमें खेलने के लिए उतरेंगी तो उनका इरादा जीत का होगा.

दोनों टीमों का सीजन में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल में दोनों टीमों के अगर प्रदर्शन की बात करें तो केकेआर का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोलकाता ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मैचों में हार और 2 मैचों में जीत हासिल की है जो नीचे से दूसरे स्थान पर है.

KKR बनाम PBKS हेड टू हेड
कोलकाता बनाम पंजाब किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर ने 21 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. पिछले मैच में पंजाब को दिल्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं, केकेआर ने शानदार जीत हासिल की थी.

केकेआर की ताकत
वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की टीम ओवरऑल शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुनील नारायण टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने में कामयब हो रहे हैं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी. इसके साथ ही गेंदबाजी में हर्षित राणा, सुनील नारायण का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जब जब टीम को जरूरत हुई किसी न किसी खिलाड़ी न महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पंजाब की कमजोरी
पंजाब की इस सीजन में बल्लेबाजी कमजोर रही है. पंजाब के पास कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज है लेकिन बल्लेबाजी में पंजाब ने निराशजनक प्रदर्शन किया है. शिखर धवन इंजरी की वजह से प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं वहीं सैम करन भी खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. पंजाब के दो बल्लेबाज शंशाक सिंह और आशुतोष शर्मा को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. बेंगलुरु ने अब तक जो एक मुकाबला जीता है उसमें पंजाब के खिलाफ ही जीत हासिल हुई है.

पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान की बाउंड्री छोटी है. इस वजह से यहा हाईस्कोर देखने को मिल सकता है. कोलकाता की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. इस पिच पर 200 का आसपास स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं कोई भी टीम यहां पहले गेंदबाजी कर लक्ष्या का पीछा करना पसंद करेगी. बल्लेबाजों को शांत रखने के लिए गेंदबाजों को खास प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स प्लेइन-11 - रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें : दिल्ली के तेज गेंदबाज रसिख सलाम को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगी फटकार
Last Updated : Apr 26, 2024, 12:57 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.