नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. विलियमसन ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इन दोनों क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं.
विलियमसन ने लगाया 30वां शतक
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शतक लगाकर ये मुकाम हासिल किया है. विलियमसन ने पहले 144 गेंद में 9 चौकों की मदद के साथ 50 रन पूरे किए और फिर 241 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए. वो पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 259 गेंदों में 15 चौकों के साथ 112 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हुए हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 30 वां शतक था. उन्होंने पिछली 9 पारियों के अंदर ये 5 वां शतक लगाया है.
कोहली और ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
विराट कोहली और डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 29-29 शतक दर्ज हैं. इस शतक से पहले विलियमसन के नाम भी 29 शतक दर्ज थे और ये तीनों एक ही पोजीशन पर थे. अब न्यूजीलैंड के कप्तान अपना 30वां शतक लगाते ही इन दोनों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए हैं. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवर में 2 विकेट खोकर 258 रन पहले दिन का खेल खत्म होने तक बना लिए हैं.
ये खबर भी पढ़ें: भारत के लिए रजत पाटीदार ने किया अपना टेस्ट डेब्यू, अब इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल