नई दिल्ली: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से राजकोट में खेलने वाली है. उससे पहले आज यानी बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब नए नाम के साथ इस राजकोट के पुराने स्टेडियम में खेलती हुई नजर आएगी. इस अवसर पर स्टेडियम में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह रहे.
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैंस को साफ कर दिया है कि आगामी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही जय शाह ने टी20 विश्व कप में विराट कोहली के खेलने की भी पुष्टी कर दी है. जय शाह ने इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय फैंस को यकीन दिलाया की रोहित शर्मा की कप्तनी में भारत टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतेगा.
इस मौके पर जय शाह ने कहा कि, 'मुझसे बहुत लोग चाह रहे थे कि में वर्ल्ड कप को लेकर कुछ बोलूं. लेकिन मैं अब बोलता हूं. हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को जीत दिलाएंगे और भारत का झंडा लहराएंगे’.
बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी में हराया था. इससे पहले टी20 विश्व कप 2022 में रोहित की कप्तानी में ही टीम इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल से 10 विकेट से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट नहीं खेला और हार्दिक को टीम की कप्तानी दे दी गई. इसके बाद लगा कि रोहित और कोहली अब टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए नहीं खेलेंगे. लेकिन विश्व कप 2023 के बाद उन्हें जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कराई गई. अब वो टी20 विश्व कप में नजर आएंगे, जहां रोहित टीम की कप्तानी करेंगे.
खंडेरी में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय शाह मौजूद रहे. इस दौरान यहां पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले भी मौजूद थे. इनके अलावा आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी उपस्थित थे. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और अन्य टीम के सदस्य भी इस दौरान वहीं मौजूद रहे. टी20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा.