नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने एक बार फिर से अपने नाम का ढ़का बजा दिया है. ईशान ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट से रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए तूफानी शतक जड़ है. आपको बता दें कि ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
इसके साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट में उन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगा था. जबकि ईशान को सीनियर खिलाड़ियों के नाम होने पर भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पा रही थी, वो लगातार टीम के साथ यात्रा कर रहे थे और उन्होंने आराम मांगा था, जो उन पर भारी पड़ गया. अब ईशान ने एक बार फिर से अपने आलोचकों और बीसीसाआई को अपने बल्ले से करारा जवाब दे दिया है.
ईशान ने ठोका धमाकेदार शतक
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच में ईशान किशन का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने इस मैच में 107 गेंदों की मदद से 114 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. इस मैच में ईशान ने मात्र 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 92 रन पर पहुंचकर लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. झारखंड की टीम को बतौर कप्तान लीड भी ईशान कर रहे हैं.
Ishan Kishan hits back to back sixes to reach 86 ball century in Buchi Babu tournament. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 16, 2024
- Welcome back, Kishan...!!! ⭐pic.twitter.com/a7Nw1hgs7H
ईशान किशन के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी वीडियो पर कमेंट कर उनके फैंस टीम इंडिया में उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं. इस मैच में मध्य प्रदेश की टीम 225 रनों पर ऑउट हो गई थी. इसके बाद ईशान ने अपनी टीम को संकट से निकाला.
ISHAN KISHAN YOU’RE SO ICONIC!!!
— shrey (@slidinjun) August 16, 2024
Ishan Kishan 100 in 86 balls!!#IshanKishan pic.twitter.com/I37dgcnciS
भारतीय टीम के लिए ईशान का प्रदर्शन
ईशान ने भारत के लिए अब तक 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 52 रन बनाए हैं. उनके नाम 27 वनडे मैचों की 24 परियों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 933 रन दर्ज हैं. वो वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. 32 टी20 मैचों में ईशान ने 6 अर्धशतकों की मदद से 796 रन बनाए हैं.