लखनऊ : शेष भारत के प्रतिभावान बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के शानदार शतक की मदद से ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रोमांचक दौर में पहुंच गया. रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई के पहली पारी में 537 रन के जवाब में शेष भारत एकादश ने गुरुवार को खेले गए 74 ओवर में 289 रन बना लिए. अभी टीम के छह विकेट बकाया हैं.
इस मुकाबले में अगर शेष भारत में मुंबई के स्कोर को पार कर लिया तो वह पहली पारी की बढत के आधार पर चैंपियन बन सकता है. दूसरी ओर मुंबई यह चाहेगा कि रेस्ट ऑफ़ इंडिया को 537 रन के स्कोर से पहले ही रोक लिया जाए. ताकि ड्रॉ होने की दशा में भी वह चैंपियन बन जाए.
इससे पहले गुरुवार की सुबह यहां मुंबई ने 9 विकेट पर 536 रन से आगे खेलना शुरू किया तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपना पांचवा विकेट मुंबई के मोहम्मद जुनैद खान को बोल्ड मारकर पूरा किया. अपने कल के स्कोर में एक रन और जोड़कर मुंबई की टीम 537 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. सरफराज खान 222 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे.
भारतीय टीम में शामिल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 30 ओवर में 110 रन देकर 5, यश दयाल ने 25 ओवर में 89 रन देकर दो विकेट, प्रसिद्ध कृष्ण ने 27 ओवर में 100 रन देकर के दो विकेट और सारांश जैन ने 82 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में रेस्ट आफ इंडिया ने अपनी बल्लेबाजी जब शुरू की तो उनका पहला झटका कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के तौर पर लगा.
अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद जुनैद खान ने उनको नवरंग के निजी स्कोर पर पृथ्वी शौक के हाथ में स्लिप में कैच कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे साईं सुदर्शन ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 127 रन तक पहुंचा. इसी स्कोर पर साई सुदर्शन तनुष्क कोटियन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
इसके बाद में बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवीदत्त पाडिकल ने 31 गेंद में 16 रन का योगदान दिया. उनको मोहित अवस्थी ने विकेटकीपर तुम्हारे के हाथों कैच आउट कर दिया. भारतीय टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 60 गेंद में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए.
उनको भी मोहित अवस्थी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कर दिया. चार विकेट पर 228 रन के स्कोर पर जब रेस्ट आफ इंडिया की टीम पहुंची इसके बाद विकेटकीपर और उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला ध्रुव जुरेल ने 41 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन का नॉट आउट योगदान दिया है.
मगर इस परी परी का सबसे बड़ा आकर्षण अभिमन्यु ईश्वरन की पारी रही. जिन्होंने बिना आउट हुए 212 गेंद पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन की शानदार पारी खेली है. जिनकी वजह से अभी तक ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में शेष भारत एकादश की उम्मीदें बरकरार हैं.