ipl trophy price in rupees : हैदराबादः दुनिया की सबसे धनवान लीग में शुमार आईपीएल 2024 का कल समापन हो गया. चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के साथ केकेआर टीम का फोटो सेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या आप जानते हैं इस ट्रॉफी की कीमत कितनी है. चलिए आगे आपको बताते हैं.
IPL ट्रॉफी की कीमत कितनी है? (what is the cost of ipl trophy?)
ipl ट्रॉफी जीतने वाली टीम केकेआर को इनाम के रूप में 20 करोड़ की राशि मिली है. आपको बता दें कि केकेआर टीम को मिली IPL की चमचमाती ट्रॉफी सोने से बनी हुई है. इसमें सोने के अलावा चांदी का इस्तेमाल किया गया है. बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी का निर्माण कराया और विजेता टीम का नाम इस पर लिखवाया जाता है. इसका वजन करीब छह किलो के आसपास है. इस ट्रॉफी का निर्माण जानी-मानी आभूषण निर्माता कंपनी करती है. अगर बात इसकी कीमत की जाए तो कभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्टस में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास बताई गई है. कीमत के लिहाज से यह ट्रॉफी विश्वकप ट्रॉफी से महंगी मानी जा रही है.
ट्रॉफी के ऊपर क्या लिखा है? (what written on ipl trophy?)
आईपीएल ट्रॉफी के ऊपर आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ शब्द लिखे होते हैं. अभी तक आपने इन पर गौर नहीं किया गया होगा तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस बर क्या लिखा हुआ है. दरअसल इस ट्रॉफी पर संस्कृत के शब्द लिखे हैं. इस पर लिखा है 'यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि' इसका अर्थ है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है. यह ट्रॉफी कई मायनों में बेहद बेशकीमती है.
विश्वकप ट्रॉफी की कीमत क्या है? (What is the price of World Cup trophy?)
अब चलिए आपको बताते हैं कि विश्वकप ट्रॉफी की कीमत कितनी है. विश्व कप ट्रॉफी की अनुमानित कीमत करीब 30,000 डॉलर यानी की करीब 24 लाख रुपए से अधिक है. 2023 के विश्वकप में यही ट्रॉफी विजेता टीम को दी गई थी. अगर मौजूदा आईपीएल ट्रॉफी से इसकी तुलना की जाए तो विश्वकप ट्रॉफी की कीमत इससे कम है. आईपीएल ट्रॉफी की कीमत विश्वकप ट्रॉफी से काफी ज्यादा है.