ETV Bharat / sports

आज ही के दिन हुआ था IPL का श्री-गणेश, पहले ही मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज ने छुड़ाए थे गेंदबाजों की छक्के - IPL - IPL

आज ही के दिन आईपीएल का भारत में जन्म हुआ था. तब से अब तक आईपीएल का जलवा साल दर साल बढ़ता रहा है. आईपीएल के पहले मैच में 17 साल पहले जो एक दिग्गज बल्लेबाज ने किया, वैसे ही कारनामे आज भी युवा बल्लेबाजों द्वारा देखने को मिलते हैं. पढ़िए पूरी खबर..

IPL
आईपीएल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 2:47 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच आज ही दिन यानी 18 अप्रैल 2008 में खेला गया था. इस मैच में फैंस को मैदान पर चौके-छ्क्कों का तूफान देखने के लिए मिला था. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए इस पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने बल्ले के साथ गदर मचा दिया था.

मैकुलम ने आज ही के दिया मचाया था गदर
इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आईपीएल का पहला शतक बनाया. इस मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों का सामना किया और 158 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.43 की रही थी. इस बार के बाद आईपीएल लोगों के दिनों में राज करने लगा और अब 17 साल बाद भी लोग मैकुलम के नाम क को इस मैच के साथ याद करते हैं.

मैकुलम की इस पारी के चलते केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्गजों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई थी. आरसीबी की टीम में राहुल द्रविंड, वसीम जाफर, जैक कालिस, मार्क बाउचर, कैमरून वाइट जैसे दिल्ली बल्लेबाज मौजूद थे. वहीं जहीर खान, प्रवीण कुमार जैसे स्टार गेंदबाज भी मैकुलम को नहीं रोक पाए थे. इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए थे.

ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच आज ही दिन यानी 18 अप्रैल 2008 में खेला गया था. इस मैच में फैंस को मैदान पर चौके-छ्क्कों का तूफान देखने के लिए मिला था. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए इस पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने बल्ले के साथ गदर मचा दिया था.

मैकुलम ने आज ही के दिया मचाया था गदर
इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आईपीएल का पहला शतक बनाया. इस मैच में मैकुलम ने 73 गेंदों का सामना किया और 158 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.43 की रही थी. इस बार के बाद आईपीएल लोगों के दिनों में राज करने लगा और अब 17 साल बाद भी लोग मैकुलम के नाम क को इस मैच के साथ याद करते हैं.

मैकुलम की इस पारी के चलते केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिग्गजों से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई थी. आरसीबी की टीम में राहुल द्रविंड, वसीम जाफर, जैक कालिस, मार्क बाउचर, कैमरून वाइट जैसे दिल्ली बल्लेबाज मौजूद थे. वहीं जहीर खान, प्रवीण कुमार जैसे स्टार गेंदबाज भी मैकुलम को नहीं रोक पाए थे. इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए थे.

ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए
Last Updated : Apr 18, 2024, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.