नई दिल्ली : आगामी आईपीएल सीजन में सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को लाने और रिलीज करने के गणित में जुट गई है. बीसीसीआई भी जल्द ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या पर एक मीटिंग करने वाली है. बदलाव के इस दौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपना कप्तान बदल सकती है.
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल फ्रेंचाइजी को छोड़कर अपनी पुरानी टीम बेंगलुरु में लौट सकते हैं. बेंगलुरु केएल राहुल को टीम का कप्तान भी बना सकती है. राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में आरसीबी से ही की थी. केएल राहुल के कप्तान बनने से फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी से छुट्टी हो जाएगी. हालांकि, अभी तक यह नहीं मालूम की आरसीबी अगले सीजन में प्लेसिस को रिटेन करेगी या नहीं.
केएल राहुल 2022 में लखनऊ फ्रेंचाइजी के अस्तित्व में आने के बाद टीम से जुड़े थे. उनकी कप्तानी में दो बार टीम प्लेऑफ में पहुंची थी. हालांकि, इस साल वह टॉप 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और सातवें स्थान पर रही. टीम के इस प्रदर्शन के बाद उनकी काफी आलोचनी भी की गई थी.
बता दें, आईपीएल 2024 में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका की राहुल के साथ बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो गई थी. उसके बाद फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और गोयनका को आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही फैंस ने राहुल को फ्रेंचाइजी छोड़ने की सलाह दी थी. हालांकि, उसके बाद गोयनका ने उनको डिनर पर भी बुलाया था.