नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में फैंस के बीच ये जानने की दिलचस्पी काफी बढ़ती जा रही है कि उनकी पसंदीदा टीम किन खिलाड़ियों की रिटेन करने वाली है. आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाईजी के पास रिटेंशन में 6 खिलाड़ियों की अपने पास रखने का मौका होगा. इस दौरान वो राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स किन 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बता करते हुए केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने वाले संभावित 6 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है.
इन 6 खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती है KKR
ब्रैड हॉग की मानें तो कोलकाता नाइटर राइडर्स कप्तान श्रेयस अय्यर को सबसे पहले रिटेन करेगी. इसके बाद टीम वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को रिटेन कर सकती है. ये दोनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले से टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं. केकेआर रिस्ट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी रेटन कर सकती है.
Brad Hogg names his six retentions for KKR ahead of IPL 2025 👆
— CricTracker (@Cricketracker) October 26, 2024
What are your picks? pic.twitter.com/GWbGL6sBBf
इसके साथ ही ब्रैड हॉग ने रिंकू सिंह पर भी दांव लगाया है. इस स्टार फिनिशन की भी केकेआर रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी रिटेंशन में अपने पास रख सकती है. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया में भी जगह बनाई है. अभी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं.